
कमरों ने फिर दी अपने क्षेत्र को 2 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात…लगातार दें रहें हैं विकास कार्यों की झड़ी…अब आवागमन की होगी सुविधा…
मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 2 करोड़ के विकास कार्यो को मिली प्रशासकीय स्वीकृति…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों ने अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। अब 2 करोड़ की एक बार फिर सौगात देते हुए आवागमन की सुविधा को सुलभ बनाने के लिए जनता को एक बड़ी सौगात दी है।
इन सड़क मार्ग को बनाने की स्वीकृति मिली है-
1-नेशनल हाइवे से सिद्धबाबा पहुँच मार्ग निर्माण-49 लाख
2-साल्ही से कर्मघोघेश्वर पहुँच मार्ग निर्माण-49 लाख
3-कोटाडोल बाजार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच मार्ग निर्माण-49 लाख
4-केल्हारी (पीएमजीएसवाई) सड़क से हायर सेकण्डरी स्कूल केल्हारी पहुँच मार्ग निर्माण-15 लाख
5-चरखरपुर बस्ती से पंचायत भवन पहुँच मार्ग निर्माण-लागत राशि- 13 लाख
6-बोड़ार मुख्य सड़क से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच मार्ग निर्माण-10 लाख
7-जनकपुर थाना से धान खरीदी केंद्र पहुँच मार्ग निर्माण-लागत राशि-15 लाख