♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

15 साल की नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले का आरोपी हुआ गिरफ्तार… कोरिया पुलिस की सफलता.

अनूप बड़ेरिया

कोरिया जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत 15 साल की नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में 1 माह बाद जनकपुर पुलिस ने आरोपी को पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इस पूरे मामले में मिली जानकारी के मुताबिक बहरासी के एक पीड़ित ने थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया कि प्रार्थी अपने चाचा के दशगात्र में शामिल होने  28 सितम्बर  को सुबह लगभग 7 बजे अपनी पत्नी  तथा सास के साथ ग्राम रौहार जिला सीधी मप्र गया था और वह अगले दिन 29 सितम्बर को वापस अपने घर अपनी पत्नी तथा सास के साथ बहरासी आया तो देखा कि उसकी बड़ी लड़की उम्र 15 वर्ष घर पर नहीं थी तब मैं बच्चों से पूछा कि कहां गई है तो छोटी लड़की  बताई कि  28 सितम्बर के शाम लगभग 7 बजे से ही कहीं चली गई है।  आसपास पड़ोस रिश्तेदारों मे पता तलाश किया कहीं पता नहीं चला। प्रार्थी ने संभावना व्यक्त की कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है।

पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० पंकज शुक्ला व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ़  कर्ण कुमार ऊइके के मार्ग दर्शन में थाना जनकपुर से पुलिस टीम बनाकर नाबालिग बालिका को 27 अक्टूबर केबिन दफाई वार्ड न० 13 बिजुरी जिला अनुपपुर (मoप्रo) आशीष कुमार मिश्रा के किराये के मकान से बरामद किया गया। जिसकेे बाद नाबालिग बालिका के कथन पर से आरोपी के विरूद्व धारा 366,376(2) (ढ) (ड) ताoहि० 4,6 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत आरोपी के मिलने पर आरोपी सियम्बर उर्फ लाला यादव पिता समयलाल उम्र 20 वर्ष सा० पतेरा टोला चौकी झीक बिजुुरी थाना जैतपुर जिला शहडोल (मoप्रo) को 28 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक कुमार खलखो, सउनि एलसी कश्यप, सउनि चित्रबहोर यादव, आर० 422 दीप नारायण तिवारी, आरकक्ष नीरज पढियार, विनोद टोप्पो,  ओम प्रकाश राजवाड़े, दिनको तिर्की की सराहनीय भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close