
ब्रेकिंग::महंत की दो टूक अभी नहीं बनेगा मनेंद्रगढ़ जिला… मैंने कभी जिला की बात नही कही.. TS ने कहा होगा…वीडियो में देखे बयान…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के दौरे पर आए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मनेन्द्रगढ़ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दो टूक कहा कि मनेंद्रगढ़ अभी जिला नहीं बनेगा और मैंने कभी भी यह नहीं कहा कि मेरी प्राथमिकता में मनेंद्रगढ़ को जिला बनाना है। जब पत्रकारों ने पूछा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की बात कही थी व इसे घोषणा पत्र में शामिल किया गया था। इस पर महंत ने कहा यह TS बाबा ने कहा होगा मैंने कभी मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने के लिए नहीं कहा.. मुझे पता है कि अभी मनेंद्रगढ़ जिला नहीं बन सकता।
वीडियो–