
छग शासन गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने किया ध्वजारोहण क्षेत्र के लोगों से देश सेवा में आगे आने की अपील
पत्थलगांव — क्षेत्र के सुरेशपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गरिमामय रूप से झंडा रोहण किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में छग शासन गौ सेवा आयोग के सदस्य एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष शेखर त्रिपाठी ने स्कूल में झंडा रोहण किया । इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्रीय बीडीसी बिंदिया भगत स्थानीय पंकज गुप्ता एवं अनेक ग्रामीणों सहित विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टॉफ भी मौजूद रहे जहां प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया ।।
स्वंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण करने के बाद मुख्य अतिथि शेखर त्रिपाठी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सभी को 15 अगस्त आजादी दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि उन्होंने स्कूल में पहले भी ध्वजारोहण किया है किंतु आज बड़े गर्व का दिन आजादी दिवस साथ होने के साथ इसलिए भी है कि उन्हें अपने ही अध्यापित स्कूल में शाला विकास समिति के अध्यक्ष के रूप में ध्वजारोहण का मौका मिला है जो काफी सुखद पल है उन्होंने यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भी बधाई देते हुए उन्हें पढ़ाई में खूब मेहनत करने की अपील भी की उन्होंने बताया कि सुरेशपुर स्कूल जो आज हायर सेकेंडरी विद्यालय है जो दशकों पुराना विद्यालय है जहां से पढ़कर अनेक विद्यार्थियों ने अनेक क्षेत्रों में सफलता हासिल की है इसलिए यह पल आजादी के दिन की तरह बेहद खुशनुमा पल है ।
उन्होंने आजादी में बलिदान देने वाले महापुरुषों के बलिदान को भी याद करते हुए उनका अनुसरण करने और देश सेवा में आगे आने के बात कही
एवं सभी देशवासियों को स्वंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है ।