फिर पकड़ाया गांजा…अवैध धंधेबाजों पर नकेल..कोरिया पुलिस सक्रिय…
पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर थाना चिरमिरी में लगातार सट्टा, जुआ, शराब एवं कबाड़ का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में 14 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर गोदरी पारा कोठारी चिरमिरी से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते हुए 1 किलो 200 ग्राम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह एवं थाना चिरमिरी स्टाफ की अहम भूमिका रही। इसी तरह जिला कोरिया में आगे भी अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।