
शैक्षिक संस्थान संस्कार में कुछ इस तरह मना फादर्स डे …..बताया पिता के महत्व को …… इस मौके पर नन्हे बच्चों और उनके पिता भी खूब उठाया लुत्फ …. पालकों ने कार्यक्रम को सराहा
रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में भारतीय संस्कृति में पिता के महत्व को बताने के लिए फादर्स डे मनाया गया। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि प्री-प्रायमरी कक्षा के बच्चों के साथ उनके माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया था। इसमे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराये गये। जैसे सुबह बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजना, बच्चों के साथ पुशअप करना, बच्चों को लेकर रैंप वॉक करना आदि कार्यक्रम शामिल थे। सभी पालकों ने पूरे कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और बच्चों के साथ संवेदनशील दिखे। पूरे कार्यक्रम को पालकगण ने भरपूर सराहा।
कार्यक्रम मे मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बच्चों के साथ जुड़ाव का क्या महत्व है इसपर प्रकाश डाला जबकि संस्था की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि ऐसे में माता-पिता बच्चों के मन को समझ पाते हैं और उनका जुड़ाव बच्चों से बढ़ता है। कार्यक्रम के अंत मे पालकों को पुरस्कार प्रदान किया गया। मंच संचालन नूतन पटेल एवं इंदु मैडम ने किया।