♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

CM से मिलना है तो कराना होगा कोरोना टेस्ट..कोरिया कलेक्टर ने भी कराया टेस्ट..रिपोर्ट आई…2 दिन के कोरिया प्रवास पर भूपेश बघेल कोरियावासियों को देंगे 213 करोड़ की सौगात… जिला कांग्रेस की तैयारी जोरों पर…पूरा शहर..

अनूप बड़ेरिया
छग प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दो दिवसीय कोरिया प्रवास के मद्देनजर कोरोना महामारी को देखते हुए सुरक्षा एवं ऐहतियात के तौर पर कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर ने भी अपनी कोरोना जांच करवाई।
जिसमे जिला कलेक्टर की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री से मिलने के पहले कोरोना टेस्ट कराकर उसकी निगेटिव रिपोर्ट साथ रखना अनिवार्य किया गया है।
वही मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बैकुंठपुर आ रहे भूपेश बघेल के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अपनी तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है पूरा शहर बैनर पोस्टरों से पाट दिया गया है।
सीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारी आज सुबह से ही उन पर पहुंच कर हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं वहीं आईजी रतनलाल डांगी , कमिश्नर सुश्री किंडो, कलेक्टर एसपी सहित जिले के तीनों विधायक विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे चुके हैं।  शहर के सभी विश्रामगृह निजी होटल भी बाहर से आए आगंतुकों से फुल हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री  भूपेष बघेल कल 11 दिसंबर एवं 12 दिसंबर को कोरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले को 212.352 करोड़ रूपये के निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें 68.218 करोड़ रुपये की राशि से ग्राम घुघरा एवं पुसला के मल्टीयूटीलिटी सेंटर, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, नवीन ग्राम पंचायत भवन सह पीडीएस दुकान, फिश एक्वेरियम, अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरमिरी सहित कुल 80 कार्यों का लोकार्पण तथा 144.134 करोड़ रूपये के कुल 130 कार्यों का भूमिपूजन षामिल है।
लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यों का विवरण
मुख्यमंत्री श्री बघेल महिला एवं बाल विकास विभाग के 0.234 करोड़ रूपये के एक कार्य, मछली पालन विभाग के 0.530 करोड़ के एक कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 5.159 करोड के 45 कार्य, षिक्षा विभाग के 0.300 करोड के एक कार्य, उच्च षिक्षा विभाग (कृशि महाविद्यालय) के 7.488 करोड के 3 कार्य, छ.ग.रा.वि.क.मर्या. के 1.570 करोड के एक कार्य, के्रडा विभाग के 24.965 करोड के 10 कार्य, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के 0.740 करोड के 3 कार्य, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के 0.150 करोड के एक कार्य, नगर पालिक निगम चिरमिरी के 0.941 करोड के 5 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 0.490 करोड के 4 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 15.473 करोड के 3 कार्य एवं छ.ग.गृह निर्माण मंडल के 10.180 करोड के 2 कार्य का लोकार्पण करेंगे।

इसी तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 4.904 करोड के 67 कार्य, प्रधानमंत्री ग्रा.स.यो.विभाग के 107.720 करोड के 15 कार्य, के्रडा विभाग के 1.117 करोड के 4 कार्य, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के 4.793 करोड के 25 कार्य, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के 0.271 करोड के एक कार्य, नगर पालिका षिवपुर चरचा के 0.530 करोड के 2 कार्य नगर पालिक निगम चिरमिरी के 2.156 करोड के 11 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 0.433 करोड के एक कार्य, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के 1.52 करोड के एक कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 18.19 करोड के एक कार्य एवं स्वास्थ्य विभाग के 2.50 करोड के एक कार्य का भूमिपूजन करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close