♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एक दिन पहले ही DSP ने रिश्वत न लेने का दिया भाषण… और अगले दिन खुद ही 80 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ाया…

बीते दिवस अंतर्राष्‍ट्रीय भ्रष्‍टाचार दिवस के मौके पर एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो के एक DSP ने भ्रष्‍टाचार न करने की सीख दी थी. इस अधिकारी ने एसीबी कार्यालय में भाषण देते हुए भ्रष्‍टाचार करने वालों की शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 पर दने की सलाह दी थी. इसके एक घंटे बाद ही एसीबी के इस डीएसपी को 80 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया. इस अधिकारी का राजस्थान के सवाई मानपुर के DSP भैरूलाल मीणा है. घूस लेने के आरोपी भैरूलाल ने भाषण देते हुए कहा था, ‘हमें पूरी ईमानदारी के साथ भारत को भ्रष्‍टाचार मुक्‍त करना है. केंद्र और राज्‍य सरकार का कोई भी कर्मचारी घूस मांगे तो टोल फ्री नंबर 1064 पर कॉल कर इसकी जानकारी दें.’

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अपने ही महकमे के डीएसपी को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के डीएसपी को रिश्वत की यह राशि सवाई माधोपुर जिला परिवहन अधिकारी  दे रहा था. ब्यूरो ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. रिश्‍वत लेने के आरोपी भैरूलाल मीणा कोटा के आकाशवाणी कॉलोनी के रहने वाले हैं और सवाई माधोपुर में एसबी के चौकी प्रभारी के तौर पर तैनात हैं.
ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि सवाई माधोपुर के डीएसपी भैरूलाल द्वारा मंथली रिश्वत राशि लेने की सूचना मिली थी. ब्यूरो ने उसका सत्यापन करवाया तो सूचना सही निकली. इस पर बुधवार को ब्यूरो की जयपुर टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया. भैरूलाल अपने कार्यालय में जिला परिवहन अधिकारी महेशचंद से जब 80 हजार रुपये ले रहे थे, तो उसी समय ब्यूरो की टीम ने दोनों अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि एसीबी डीएसपी पिछले काफी समय से विभिन्न विभागों के अधिकारियों से रिश्वत ले रहे थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close