
वायदे के मुताबिक छत्तीसगढ़ी हॉरर फ़िल्म चित्राग्रही फिल्म्स मुंबई की सेल्फी बेबो के गानो का फिल्मांकन सक्ती में ……..
फ़िल्म सेल्फी बेबो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए
चित्राग्रही फिल्म्स मुंबई निर्माता सुरेश शर्मा और निर्देशक दीपक आदित्य अपने वादे के अनुसार छत्तीसगढ़ की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म सेल्फी बेबो की शूटिंग लॉकडाउन के बाद वापस 16 दिसंबर से शक्ति में हनुमान मंदिर में पूजा पाठ से प्रारम्भ किये!पहले ही दिन गाने की सूटिंग क्रांति दीक्षित अवं पूजा देवांगन व डांस ग्रुप के दवारा किया गया !गाने कीकोरिओग्राफी फेमश कोरिओग्राफर निशांत उपाध्याय के निर्देशन में हुवा ! फिल्म शूटिंग के पहले ही दर्शकों में काफी लोकप्रिय हो चुकी है । छत्तीसगढ़ के प्रदेश वासी बहुत उत्सुकता से प्रदेश की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म सेल्फी बेबो का इंतजार कर रहे हैं हालांकि फिल्म प्रदेश के सभी ग्रहों में कब रिलीज होगी इसका जवाब निर्माता-निर्देशक ही दे पाएंगे। निर्देशक दीपक आदित्य और लेखक तथा अभिनेता रोशन श्रीवास और आशीष के का कहना है कि फिल्में बहुत हाई लेवल के एक्सपेरिमेंट किए गए हैं फिल्म की कहानी गाने सिनेमैटोग्राफी और कैरेक्टर्स काफी अलग और यूनिक है तथा जमीन से जुड़े हैं। यह फिल्म मेकर्स और दर्शक दोनों का सिनेमा के प्रति नजरिया बदल देगी और छत्तीसगढ़ में फिल्म मेकिंग का एक नया ट्रेंड सेट करेगी। सेल्फी बेबो की पूरी टीम पूरे छत्तीसगढ़ के प्रदेश वासियों को क्रिसमस और नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं देती है।