♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पुट्ठों से लोड ट्रक के अंदर निकला चोरी का कबाड़…2 आरोपी गिरफ्तार… ट्रक मालिक पहले भी हो चुका है अरेस्ट…

कोरिया पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ पंकज शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी. सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में थाना चिरमिरी के द्वारा टीम बनाकर अवैध शराब बिक्रेताओं सट्टेबाजो एवं कबाड़ियों के विरूद्व
लगातार एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना चिरमिरी क्षेत्र के अन्तर्गत लोहा चोरी एवं कबाड़ियों द्वारा खरीद कर बाहर सप्लाई करने की शिकायत आ रही थी कार्यवाही हेतु मुखबीर लगाये गये दिनांक 19.08.2020 की रात्रि में सूचना मिली की ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 7616 में पूट्ठा लोड हैं और उसके अन्दर कबाड़ भरा हुआ है जो हल्दीबाड़ी डोमनहील तरफ से बिलासपुर जाने वाला है। सूचना पर सड़क दफाई हल्दीबाड़ी में उक्त ट्रक को रोक कर चेक किया
गया। ट्रक में कागज पूट्ठा लोड था त्रिपाल हटा कर पूट्ठा को हटाने पर अन्दर 13 बोरी में करीब 6 क्विंटल कबाड़ मिला जिसमें लोहे का रोलर, गाड़ियों के पाार्ट्स थें उक्त कबाड़ चोरी का संदेह होने से धारा 41(1-4) जा.फौ., 379 भादवि में आरोपी चालक अलीमुद्दीन उर्फ सलीम अंसारी पिता गुजराती उम्र 40 वर्ष साO
बगनच्चा हल्दीबाड़ी एवं आरोपी ट्रक खलासी समसुददीन अंसारी पिता अलीमुद्दीन अंसारी उम्र 45 वर्ष सा० मैग्जीन दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी से ट्रक सहित कबाड़ जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 20.08.20 को न्यायिक रिमाण्ड
पर भेजा गया है। उक्त जप्त ट्रक का स्वामी कैलास अग्रहरि सा० हल्दीबाड़ी की बताई जा रही है इसके पूर्व भी कैलास अग्रहरि का वाहन छोटा हाथी को कबाड़
सहित जप्त कर आरोपी चालक को धारा 41(1-4)
जा.फौ. 379 भादवि में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इसी प्रकार आगे भी अवैध करोबारियों के
विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। इस कार्यवाही में सउनि बलराम चौधरी, सउनि जे. डी. कुशवाहा, आर. अशोक मलिक, भानू प्रताप, वसीम रजा, देवा सिंह का
सराहनीय योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close