
कोरिया की बेटी की रायपुर में संदिग्ध मौत के एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही….
दहेज के लोभियों को सजा दिलाने एक पिता ने लगाई न्याय की गुहार… एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी ससुराल पक्ष को पुलिस ने नही किया गिरफ्तार… नौकरी छोड़ने व और अधिक दहेज की मांग करते थे ससुराल पक्ष…
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ निवासी सुशील कुमार सोनी की बेटी प्रियंका सोनी का विवाह जुलाई 2018 में वृंदावन कॉलोनी रायपुर निवासी रवि सोनी पिता पुरुषोत्तम सोनी के साथ हुआ था। शादी में प्रियंका के पिता द्वारा अपने हैसियत के मुताबिक एक लाख नगद,पांच तोला सोना, पाँच सौ ग्राम चांदी के साथ घर मे उपयोग के काफी समान दहेज में दिया था। उसके बाद भी ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे और कई बार नगद पैसे व समान की मांग कर चुके थे जिसे लेकर आए दिन प्रियंका को प्रताड़ित करते थे। वहीं प्रियंका डाक पाल के पद पर रायगढ़ में कार्यरत थी।
पिता-सुुशील सोनी
जिसे लेकर ससुराल के लोगों के द्वारा नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया जाता था और शराब के नशे में पति रवि सोनी द्वारा मार-पीट किया जाता था। जिससे परेशान होकर प्रियंका ने अपने पिता को फोन कर बताया कि आप मुझे रायपुर से मनेन्द्रगढ़ ले चलो नहीं तो ससुराल वाले मुझे मार देंगे
बेटी की ऐसी बात सुनकर पिता सुशील कुमार सोनी ने 22 दिसंबर को रायपुर जाने के लिये अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में अपना रिजर्वेशन भी करा लिया था कि 21 दिसंबर को ही रात 11:45 बजे रायपुर से फोन आया कि आपकी बेटी कमरे में अपने आपको बंद कर ली है और दरवाजा नहीं खोल रही है। इसके फौरन बाद फिर फोन आया की आपकी बेटी फांसी लगा ली है जिसके बाद काफी बार पिता सुशील कुमार सोनी द्वारा दामाद रवि सोनी व बेटी के ससुराल वालों को फोन किया गया मगर किसी ने फोन नहीं उठाया। जिसकी सूचना तत्काल मनेन्द्रगढ़ थाने जाकर दिया गया। जिसके बाद कंट्रोल रूम से रायपुर बात किया गया।
पुलिस ने जाकर देखा तो प्रियंका सोनी पंखे से लटकी मृत पाई गई एक पैर जमीन पर दूसरा पलंग पर था जिसे देखने पर ऐसा लगता है कि हत्या करके पंखे पर टांग दिया है। इन सभी कारण पिता सुशील कुमार सोनी ने बेटी प्रियंका के ससुराल वालों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है मगर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि है।