
बड़ी खबर:: कोरिया में आज 3 कोरोना पॉजिटिव… विदेश से आई युवती को निकला कोरोना पॉजिटिव…होटल आवास में…कोरिया में एक्टिव केस हुए 5

कोरिया जिले में विदेश से लौटे एक महिला युवती के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
बताया जाता है कि किर्गिस्तान लौटी युवती कार से लखनऊ और फिर मरवाही पहुंची। जहां अपनी सहेली के साथ मनेंद्रगढ़ में आई। जहां उसे राजस्थान भवन में क्वारेंटीन किया गया था। युवती की मां स्वास्थ्य महकमे में ही काम करती है। युवती को कोविड-19 बैकुंठपुर ले जाने की तैयारी में स्वास्थ्य एवं प्रशासन अमला जुट गया है। वही होटल आवास में एक युवक और जनकपुर छात्रावास में एक युवती के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है।
कोरिया में कुल 57 कोरोना के सामने आ चुके हैं जिसमें 52 ठीक हो चुके हैं।
