मिड डे मील में बच्चो को अंडा दे या नही…सरकार ने कमेटी गठित की…मंत्री अनिला भेडिय़ा, शिव डहरिया, ताम्रध्वज साहू, प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे फैसला…
कमेटी में मंत्री अनिला भेडिय़ा, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को टीम में शामिल किया है। ज्ञात हो कि प्रदेश के शासकीय स्कूलों में मध्यान भोजन में अब बच्चों को हप्ते में तीन दिन अंडा देने के फैसले पर विचार किया जा रहा है। जिसका विरोध हो रहा है। अभी तक मीनू के अनुसार हरी एवं पौष्टिक सब्जी ही परोसी जा रही थी। कहा जा रहा है कि स्कूल में मध्यान भोजन एक साथ बनाता है। बच्चों को एक साथ भोजन परोसा जाता है। स्कूलों में पढऩे वाले कई बच्चे अंडा नहीं खाते।
जिस वजह से इसका विरोध हो रहा है। जिस दिन अंडा बना उस दिन अंडा नहीं खाने वाले बच्चे क्या खाएंगे। उनके लिए अलग से सब्जी बनाने की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में उस दिन वे बच्चे तो भूखे रह जाएंगे। जिसे देखते हुए सरकार ने इस संबंध में एक कमेटी गठित की है। अब कमेटी जांच कर कर मामले में उचित निर्णय लेगी।