आदिवासी बैगा जनजाति से जुड़े प्रेमी युगल ने लगाई फांसी
दक्षिणापथ. रिश्ते नातों के हिसाब से कमोबेश खुले माने जाने वाले आदिवासी समाज में भी आधुनिक समाज की विकृति आने लगी है. ऐसी ही एक घटना में आदिवासी बैगा जनजाति से जुड़े प्रेमी युगल ने संबंध को समाज से स्वीकृति नहीं मिलने पर फांसी लगाकर जान दे दी. कुकदूर थाना क्षेत्र के घोघराखुर्द गांव की है. प्रेमी युगल शादी कर नई जिंदगी जीना चाहता था, लेकिन युवक के पहले से शादीशुदा और एक बच्चे की पिता होने की वजह से युवती के परिजनों को यह शादी मंजूरी नहीं थी. रिश्ते को मंजूरी नहीं मिलने से निराश प्रेमी युगल ने बुधवार रात गांव से कुछ दूरी पर पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है.