एक लाख से अधिक है पटरीपार की आबादी है इस क्षेत्र में भी हो रेल्वे का यात्री प्रतीक्षालय ऑटो स्टैंड व पार्किंग की सुविधा – शिवेन्द्र सिह परिहार
दक्षिणापथ। दुर्ग शहर के पटरीपार में आबादी तेजी से बढ़ी है। वर्तमान में एक लाख से अधिक लोग उक्त क्षेत्र में निवासरत है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस दबाव को देखते हुए रेलवे द्वारा पटरीपार के तितुरडीह में टिकट काउंटर खोला गया। पर सिर्फ टिकट काउंटर खोल देने से पटरी पार की जनता को राहत नही मिल सकता है।भाजपा नेता एवं पार्षद शिवेन्द्र सिंह परिहार ने पटरी पार में रेलवे की सुविधा बढ़ाने के लिए दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल को पत्र लिखकर मांग किया। उन्होंने कहा कि शहर का विकास जितनी तेजी से हो रहा है उस हिसाब से पटरी पार के टिकट काउंटर के पास, यात्री प्रतीक्षालय,ऑटो स्टैंड, रिजर्वेशन काउंटर,वाहन पार्किंग की आवश्यकता है। वर्तमान में बड़ी संख्या में यात्री टिकट काउंटर तक टिकट बनवाने भी पहुंच रहे हैं। बावजूद सुविधाओं का विस्तार अब तक नहीं हो पाया है।जिसकी आवश्यकता है।
उक्त काउंटर में प्रतिदिन एक हजार से अधिक अनारक्षित टिकट बनाई जा रही है। वहीं आरक्षित टिकटों की संख्या में बढ़ते जा रही है।
पार्षद परिहार ने सांसद विजय बघेल से पत्र लिखा कि दुर्ग दल्ली राजहरा पैसेंजर शहर के ठगड़ा बस्ती,जोगी नगर, बोरसी बस्ती आदि बस्ती से गुजरती है। यदि इस ट्रेन को बोरसी में 5 मिनट का हाल्ट दिए जाने पर भी जो दिया जिससे इस क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके।
रीवा बिलासपुर पैसेंजर को दुर्ग तक लाने की आवश्यकता है रायपुर भिलाई के हजारों नागरिक जिन्हें इस ट्रेन को पकड़ने के लिए बिलासपुर तक अन्य साधनों से आना पड़ता है दुर्ग तक इस ट्रेन के आने से यात्रियों को लाभ मिलेगा।