
कोरिया के बाद अब जशपुर पहुंचे IG साय… विभागीय जानकारी लेने के बाद मिले… कंवर समाज के…
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा रेंज के नए IG आरपी साय पदभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार रेंज के सभी जिलों का दौरा कर महकमे के छोटे से बड़े पुलिसकर्मियों से रूबरू हो रहे हैं। आईजी इस दौरान विभागीय कार्यप्रणाली को और दुरुस्त करने के निर्देश भी दे रहे हैं। बीते दिवस कोरिया जिले का दौरा करने के पश्चात
नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक आरपी साय सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण करने के उपरांत जिला जशपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने उनके आगमन पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री उनैजा खातून अंसारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आर.एस. परिहार और रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज आर. पी. साय से छत्तीसगढ़ कंवर समाज के पदाधिकारीगण एवं कंवर समाज के गणमान्य नागरिकगण ग्राम मुंडाडीह (गारीघाट) जिला जशपुर में सौजन्य मुलाकात किये।

जिसमें छत्तीसगढ़ कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश सिंह मिरी, सह सचिव अधिवक्ता कुंज बिहारी सिंह, कार्यालयीन सचिव छत्रपाल सोनवानी एवं ईश्वर साय, गणेश साय, आर. एन. साय, अशोक साय, आर. के. पैंकरा, श्याम लाल पैंकरा, संजय कुमार साय एवं कंवर समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।