♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नपा चुनाव की सुगबुगाहट:: वार्डो का हुआ परिसीमन गजट में शामिल…20 होंगे वार्ड…कई गांव भी…लगभग सभी वार्ड बदले…

अनूप बड़ेरिया
वादों की परिसीमन के साथ ही नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के चुनाव की सरगर्मी भी अब तेज होने लगी है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी राजपत्र के अनुसार बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद के अंतर्गत 20 वार्ड शामिल रहेंगे। जिसमें कई गांव भी आंशिक रूप से नगर पालिका परिषद की जद में आ गए हैं। नए परिसीमन के अनुसार सभी वार्डों में भारी उलटफेर हुआ है और एक तरफ से सभी वार्ड अब नए वार्ड क्रमांक के नाम से जाने जाएंगे। वार्डों का परिसीमन इस प्रकार किया गया है
वार्ड क्रमांक- 01 शिवाजी वार्ड
सलेहा बेगम के मकान से आर. पी. सिंह के मकान तक।
आर.पी. सिंह के मकान से रामजन्म सिंह के मकान तक।
रामजन्म के मकान से मोहन कुर्रे के मकान तक।
मोहन कुर्रे के मकान से सलेहा बेगम के मकान तक।
वार्ड क्रमांक- 02 सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड
मार्गदर्शन स्कूल से उपानन्द सिंह के मकान तक।
उपानन्द सिंह के मकान से उपभोक्ता फोरम के सामने चौक तक।
उपभोक्ता फोरम से सामने चौक से बंसत राय के मकान तक।
बंसत राय के मकान से मार्गदर्शन स्कूल तक।
वार्ड क्रमांक- 03 भगत सिंह वार्ड
बिजेन्द्रपाल के मकान से आत्मानन्द के मकान को घेरते हुये देवेश जायसवाल के मकान तक ।
देवेन्द्र जायसवाल के मकान से पास्टर क्वाटर तक।
पास्टर क्वाटर से सांस्कृतिक भवन तक।
सांस्कृतिक भवन से उपभोक्ता फोरम को घेरते हुये बिजेन्द्रपाल के मकान तक।
वार्ड क्रमांक- 04 विवेकानन्द वार्ड
मनोज गुप्ता के मकान से अमर सिंह के मकान तक।
अमर सिंह के मकान से संतोष होटल को घेरते हुये सांई मंदिर तक।
सांई मंदिर से प्रमोद मिश्रा के मकान तक।
प्रमोद मिश्रा के मकान से मनोज गुप्ता के मकान तक।
वार्ड क्रमांक- 05 महात्मा गांधी वार्ड
पुराना न्यायलय के बाउन्ड्रीवाल से सुभाष अग्रवाल के तिराहा तक।
सुभाष अग्रवाल के तिराहा से दिलराज पाल के मकान तक।
दिलराज पाल के मकान से पंकज गुप्ता के मकान तक।
पंकज गुप्ता के मकान से पुराना न्यायलय के बाउन्ड्रीवाल तक।
वार्ड क्रमांक- 06 गुरुनानक वार्ड
रामानुज हाई स्कूल के पीछे से धौराटिकरा चौक तक ।
धौराटिकरा चौक से कृष्ण चन्द गुप्ता के मकान तक।
कृष्ण चन्द गुप्ता के मकान से मौसम विभाग कार्यालय तक।
मौसम विभाग कार्यालय से शैलेष शिवहरे के मकान को घेरते हुये रामानुज हाई  स्कूल।
वार्ड क्रमांक- 07 राजेन्द्र प्रसाद वार्ड
आर.पी शुक्ला के मकान से रमदईया रोड के किनारे नहर के पुल तक।
रमदईया रोड के किनारे नहर के पुल से अग्रवाल सिटी के गेट तक।
अग्रवाल सिटी के गेट से प्रवीर भट्टाचार्य के मकान तक।
प्रवीर भट्टाचार्य के मकान से आर. पी. शुक्ला के मकान तक।
वाई कमाक- 08 अम्बेडकर वार्ड
सीबी राईर मिल से राजेन्द्र कुमार गुप्ता के चक्की दुकान तक।
राजेन्द्र कुमार गुप्ता के चक्की दुकान से होते हुये पाल मोहल्ला तक।
पाल मोहल्ला से सलका तिराहा तक।
सलका तिराहा से सी बी.सिंह राईस मिल तक ।
वार्ड क्रमाक- 09 महाराणा प्रताप वार्ड
पैलेस के दुकान से होते हुये सुनील सिंह के मकान को घेरते हुये फारूख मो अन्सारी (अन्सारी बा के मकान तक।
फारूख मो. अन्सारी बाबू के मकान से घेरते हुये सी.बी.सी. राईस मिल तक ।
सी.बी सी. राईस मिल से बड़गाव तिराहा तक।
बडगाव तिराहा से पैलेस के दुकान के बगल से बिजली ऑफिस चौक तक।
वार्ड क्रमांक- 10 चन्द्रशेखर वार्ड
टूरा टूरी बगिया से भगवान दास के मकान के सामने तालाब के कोने तक।
तालाब के कोने से बफारूद्दीन के मकान तक।
बफारूद्दीन के मकान से शालू मोबाईल दुकान तक।
शालू मोबाईल दुकान से टूरा टूरी बगीया तक।
वार्ड क्रमांक-11 मौलाना अब्दुल कलाम वार्ड
मुन्ना किराना दुकान से सत्य प्रकाश गुप्ता के मकान तक।
सत्य प्रकाश गुप्ता के मकान से सोनी मोहल्ला के सामने नहर तक।
सोनी मोहल्ला के सामने नहर से प्रवीर भट्टाचार्य के मकान के बगल तक ।
प्रवीर भट्टाचार्य के मकान के बगल से मुन्ना किराना दुकान तक।
वार्ड क्रमांक-12 सुभाष चन्द्र बोस वार्ड
चंदन गुप्ता के मकान से पशु चिकित्सालय को घेरते हुये कृष्ण चन्द्र बड़ेरिया के मकान तक।
कृष्ण चन्द्र बड़ेरिया के मकान से बिरेन्द्रपाल को घेरते हुये पुराना सेन्ट्रल बैंक तक।
पुराना सेन्ट्रल बैंक से ज्ञान चन्द्र गुप्ता के चक्की दुकान तक।
ज्ञान चन्द्र गुप्ता के चक्की दुकान से चंदन गुप्ता के मकान तक।
वार्ड क्रमांक- 13 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड
इंदर चन्द के दुकान से नेपालू के मकान तक।
नेपालू के मकान से जेल बाउंड्रीवॉल तक ।
जेल बाउंड्रीवॉल से मुकुलचंद के मकान तक।
मुकुलचंद के मकान से इंदरचन्द के दुकान तक।
वार्ड क्रमांक- 14 लोक मान्य तिलक वार्ड
रूप वर्षा जनरल स्टोर दुकान से सी.जे.एम. बंगला तक।
सी.जे.एम. बंगला से पी. डब्लू,डी. कार्यालय के सामने नगरपालिका दुकान तक।
नगरपालिका दुकान से सामुदायिक भवन तक ।
सामुदायिक भवन से गुल्लु सिंधी के दुकान को घेरते हुये रूप वर्षा जनरल स्टोर दुकान तक।
वार्ड क्रमांक- 15 एस.ई.सी.एल. वार्ड
लक्ष्मी धोबी के मकान से चिल्ड्रन पार्क तक।
चिल्ड्रन पार्क से पुराना डी. जे. शासकीय क्वाटर तक।
पुराना डी.जे. शासकीय क्वाटर से एक्सचेंज कार्यालय के चौक तक।
एक्सचेंज कार्यालय के चौक से लक्ष्मी धोबी के मकान तक।
वार्ड क्रमांक 16 पंडित जवाहरलाल नेहरु वार्ड

सलीम मछली वाला के मकान से बीएल गुप्ता के मकान को घेरते हुए जनपद चौक के सामने नगरपालिका दुकान तक।
नगरपालिका दुकान के सामने से कृष्ण चंद गुप्ता के मकान तक।
 कृष्ण चन्द्र गुप्ता के मकान से राजेंद्र कोइरा के मकान तक।
राजेंद्र कोइरा के मकान से सलीम मछली वाला के मकान तक।
वार्ड क्रमांक 17 शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड
नया बस स्टैंड तालाब के बगल से बीएल गुप्ता के मकान के सामने शासकीय क्वार्टर तक।
 शासकीय क्वार्टर से डॉक्टर सेंगर के मकान तक। डॉक्टर सेंगर के मकान को घेरते हुए स्लाटर हाउस तक।
स्लाटर हाउस से नया बस स्टैंड तालाब के बगल तक।
वार्ड क्रमांक 18 रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड
जेल के पीछे बाउंड्री वॉल से कृषि कार्यालय को घेरते हुए भोला राजवाड़े के शासकीय क्वार्टर तक।
भोला राजवाड़े के सरकारी क्वार्टर से डॉक्टर घोष के मकान तक।
डॉक्टर घोष के मकान से राजेंद्र कोइरा के सामने प्रभाकर कुशवाहा के मकान तक।
प्रभाकर कुशवाहा के मकान से पुलिस लाइन को गिरते हुए जेल के पीछे बाउंड्री वाल तक।
वार्ड क्रमांक 19 मदन मोहन मालवीय वार्ड 
बिजली ऑफिस से राजेंद्र शर्मा के मकान तक। राजेंद्र शर्मा के मकान से जूनापारा देवल्ला तक। जूनापारा देवल्ला से एमएलए नगर के पीछे बहरा तक।
एमएलए नगर के पीछे बहरा से बिजली ऑफिस तक।
 वार्ड क्रमांक 20 राजा राममोहन राय वार्ड 
बृजवासी चक्की के मकान से नरसिंहपुर नंदू राजवाड़े के मकान तक।
 नरसिंहपुर नंदू राजवाडे के मकान से जूनापारा देवल्ला के सामने तक
 जूनापारा देवाल्लाह के सामने से हबीब के मकान तक।
 हबीब के मकान से बृजवासी चक्की के मकान तक।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close