♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

किसानों की फसल को बड़ी मंडियों में भेज कर उपज का सही लाभ दिलाने का प्रयास…नाबार्ड का आयोजन…

नाबार्ड द्वारा प्रायोजित किसान उत्पादक संगठन सिद्ध बाबा फल एवं सब्जी उत्पादन सहकारी समिति के द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत चेरवापरा विकासखंड बैकुंठपुर जिला कोरिया में आम सभा बैठक आयोजित किया गया जिसमें समिति द्वारा किए गए कार्यों एवं उसकी समीक्षा की गई साथ ही नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करवाया गया। समिति द्वारा खाद एवं बीज दवाई के लाइसेंस के विषय में चर्चा किया गया।इसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सुनील शर्मा के द्वारा बताया गया कि समिति के पास दवाई एवं बीज का लाइसेंस उपलब्ध है खाद के लाइसेंस हेतु प्रक्रिया की जा रही है। समिति के अध्यक्ष  फुलेश्वर प्रसाद के द्वारा बताया गया कि हम आगे और बेहतर प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं साथ ही ने किसानों को अपने साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे हमारे जिले में उत्पादित फसल को एकत्र करके बड़े मंडियों में भेज सकें जिससे किसानों को उनकी उपज का सही लाभ मिल सके समिति द्वारा फूड सेफ्टी अथॉरिटी standard of India का रजिस्ट्रेशन कराया गया है अब समिति द्वारा खुद का प्रोडक्ट बनाकर बाजार में भेज सकती है इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील शर्मा के द्वारा इस संबंध में बताया गया की समिति द्वारा जीरा फूल धान खरीदा जा रहा है जिसे प्रोसेसिंग कर कोरिया जीरा राइस के नाम से मार्केट में उतारा जाएगा समिति के सदस्य  नारायण सिंह के द्वारा यह सुझाव दिया गया की जितने भी समिति के प्रबंध कार्यकारिणी हैं सभी अपने अपने क्षेत्र में किसानों को जोड़ें समिति में और किसानों की उपयोगिता सामग्री की जानकारी लें जिसे समिति द्वारा संचालित कृषि सेवा केंद्र के माध्यम से उचित मूल्य पर प्रमाणित बीज खाद एवं कृषि उपकरण उपलब्ध कराया जा सके। समिति के प्रबंधक सुरेंद्र प्रजापति के द्वारा उपस्थित सदस्य उदय प्रसाद अंगवाही विकास खंड सोनहत , महेंद्र प्रताप बसेर, दिलभरु दामुज,अनिल सिंग, राजकुमार एवं समिति के सदस्य और सहायक पंजीयक कार्यालय से आरएस गुप्ता उपस्थित हुए। उन्होंने समिति के कार्ययोजना साथ बेहतर तरीक़े से समिति को और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close