पहले प्यार…फिर शादी का इकरार…इसके बाद कर दी इज्जत तार-तार…आखिर हो गया गिरफ्तार…
सूरजपूर से शमरोज खान
पहले प्यार..फिर शादी का इकरार…फिर इज्जत को तार तार.. करने के बाद शादी से इंकार करने के एक मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया गया है जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के ग्राम खजूरी की एक 20 वर्षीया युवती व महेशपुर चितखई के युवक नीलेश सिंह की मुलाकात दो वर्ष पूर्व रामानुजनगर बस स्टैंड में उस वक्त हुई थी। जब युवती अपने घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। चंद लम्हें की मुलाकात ने दोनों को इतना करीब ला दिया कि दोनों ने एक दूसरे को अपना मोबाईल नंबर आदान-प्रदान कर दिया। जिसके बाद लंबी-लंबी बातों का सिलसिला चल निकला और दोनों में प्यार हो गया। बात यही तक सीमित नहीं रही, युवक ने युवती को लंबे-लंबे सपने दिखाकर शादी का वायदा किया और दोनों ने साथ जीवन बिताने का फैसला करते हुए दो वर्ष के अंतराल में दोनों ने काफी वक्त साथ मे गुजारा। इस बीच युवक ने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया। युवती बार-बार शादी के लिए कहती रही वहीं युवक आज कल में टालता रहा और फिर शादी से इंकार कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़िता के द्वारा प्रेमनगर थाने में दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक नीलेश सिँह के खिलाफ धारा 376 व 2 एन का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।