
शहर की प्रथम महिला की आक्रमकता पर प्रशासनिक अमला मुस्तैद… लगातार राहत देने जुटा प्रशासन…
संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव, कलेक्टर , SP कोरिया ने दौरा कर लिया जायजा....
कोरिया/चिरमिरी । आग के ऊपर बसे शहर में हुई अप्रिय घटना को लेकर शहर की प्रथम महिला की आक्रमकता को देख स्थानीय प्रशासनिक अमला लगातार मुस्तैदी दिखा रहा है। जो इस घटना में सबसे महत्वपूर्ण दृश्य दिखाई दे रहा है । घटना के लगभग 24 घण्टे होने के अंतराल में पुरे घटना स्थल का जाएजा लेने प्रदेश सरकार की संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव के साथ कलेक्टर कोरिया, पुलिस अधिक्षक कोरिया को नगर निगम की प्रथम महिला श्रीमती कंचन जायसवाल ने हर बिंदुवार निरिक्षण करा कर चिंता जाहिर की और बेघर हुए लोगो को रहवासी मकान देने की बात कही ।
जानकारी अनुसार बीते 14 वर्ष पूर्व हुई घटना ने आज फिर हकीकत का रूप दिखा कर स्थानीय लोगो को अंदरुनी स्तर पर हिला कर रख दिया जिसका समय था करीब 09 बज कर 30 मिनट हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक 12 में जमीन के नीचे कुछ पटकने की आवाज सुनाई दी, हालांकि रात के वक्त इस तरह की आवाजें हमेशा सुनाई देती है किंतु 01 फरवरी की रात को सुनाई देने वाली आवाज डरावनी रही, जब लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि की कालीबाड़ी जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे का एक हिस्से में पूरा दरार पड़ा हुआ। घरों से निकलने वालों की संख्या बढ़ती ही गई, कुंछ देर में पता चला कि दरार की चपेट में कई घर भी आये है, जिन घरों की दीवार फटी है उन घरों के लोग घर छोड़कर भाग निकले, यदा कदा दहसत के साये में रात गुजारे। धीरे धीरे पूरे अमले को सूचित किया गया जिसमें मुख्य भूमिका कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष शुभाष कश्यप ने निभाई। निगम से दमकल विभाग की टीम भी पहुची, वार्ड पार्षद राकेश पराशर से लेकर विधायक प्रतिनिधि भी मौके पर पहुचे किन्तु सिर्फ सूचना देने और आला अधिकारियों को खबर करने और देखने तक ही सीमित रह। सवाल यह उठता है वे लोग क्या करे जिनकी नीद उड़ गई है। घरों को नुकसान पहुचा है । जिसको यथा स्थिति पुनः राहत देने के लिए बीते 12 से 13 घण्टों से चल रही प्रशासनिक कसावट करते हुए हर संभव व्यवस्थाये देने की जद्दोजहद लगी हुई है जिसका नेतृत्व स्वयं शहर की प्रथम महिला अपने कंधो में लिए हुए है । जिनकी आक्रमकता पर स्थानीय प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ है ।