♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

संगीत कार्यक्रम में नन्हे फनकारों ने गायकी से लोगों का दिल जीता

पूर्वा, कृति, मानसी, ओम एवं शुभम ने दी बेहतरीन प्रस्तुति
दक्षिणापथ, दुर्ग। द रैन ड्राप संस्था एवम छत्तीसगढ़ मंच द्वारा श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन सिविल लाइन में आयोजित संगीतमय कार्यक्रम दिल है छोटा सा,छोटी सी आशा में शहर के उभरते नन्हे फनकारों ने अपनी गायकी से उपस्थित संगीत प्रेमियों का दिल जीता। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैत्री बाग भिलाई के प्रबंधक डॉ नवीन कुमार जैन थे सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त प्रतिभाओं को बेहतरीन प्रस्तुति के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दाऊ चंद्रिका प्रसाद चंद्राकर एवं विशेष अतिथि श्यामलाल वर्मा अधिकारी,भिलाई इस्पात संयंत्र थे। राजेश जैन सराफ एवं गायत्री वर्मा ने एक अलग ही अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया जिसे लोगों ने काफी सराहा। आयोजक राजेश जैन ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित संगीत प्रेमियों से पानी बचाने की अपील की।
शहर की उभरती गायिका कृति बक्शी ने कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश वंदना से की उन्होंने अपनी मीठी व दिलकश आवाज से दिल है छोटा सा छोटी सी आशा, जा रे उड़ जा रे पंछी, तेरे बिना जिंदगी से कोई, गाकर लोगों का दिल जीता। शहर की ही उभरती गायिका पूर्वा श्रीवास्तव ने अपनी गायकी से लोगों को खड़े होकर ताली बजवाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने नैनों में बदरा छाए, सत्यम शिवम सुंदरम, मेरे ढोलना रे, एक राधा एक मीरा तथा स्पेनिश भाषा में गीत सुनाई। शहर की उभरती नन्ही गायिका मानसी पटवा ने अपनी मधुर आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। मानसी ने तुमसे मिली नजर, चुरा लिया है तुमने जो दिल को,जादू है नशा है,तथा द वॉइस आफ छत्तीसगढ़ के जूनियर विजेता ओम तिवारी ने तेरी दीवानी, इश्क सूफियाना, पल पल दिल के पास गाकर खूब तालिया बटोरी। वहीं शुभम दीक्षित ने दगाबाज रे, ये रेशमी जुल्फें, मेरे सपनों की रानी कब गाकर अपनी गायकी से कार्यक्रम में समा बांधा।
आयोजन में राजेश जैन सराफ , ईश्वर सिंह राजपूत, हाजी मिर्जा साजिद बैग, रमन सिंह, मो.मतीन खान ,हेमन्त साहू,असित सिन्हा का विशेष योगदान रहा । विशेष अतिथि के रुप में हरीश कश्यप ,मधुलिका चरण एवं तुलसी सोनी उपस्थित थे। इस अवसर पर विजय दुबे, दिनेश जैन, मोहन चौहान, मो फारुख, कोमल देवांगन,बबलू भाई, श्रेयांश बरमेचा,संजय बरमेचा,संजय दुबे ,शिवाकांत तिवारी ,किशोर जैन, जितेंद्र तिवारी, रमेश पांडे, नारायण श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश ताम्रकार, दीपक ताम्रकार, रजनीकांत वर्मा, ललित यादव एवं पुलिस विभाग के यशवंत श्रीवास्तव ,प्रचण्ड सोनकर, गुलाब वर्मा,केके वर्मा, अनूप साहू, नागेंद्र बंछोर, प्रकाश डिंडोरी, कांतिलाल वर्मा ,पवन गुप्ता, एवं श्रीमती रचना बक्शी श्रीमती श्रीवास्तव श्रीमती शर्मा तथा काफी संख्या में महिलाएं व संगीत प्रेमी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close