♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कमल वर्मा बने प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष

प्रदेश में दुर्ग जिले का पाटन अब संगठन के दृष्टि से काफी मजबूत होता दिख रहा है। पाटन विस से निर्वाचित भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी से छग प्रदेश में सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाले सांसद का कीर्ति मान बनाने वाले विजय बघेल ने जगह बनाई है तो राजपत्रित अधिकारी संघ में कमल वर्मा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। बता दे कि श्री वर्मा सांसद विजय बघेल के साढू भाई भी हैं। इस तरह पूरे प्रदेश में पाटन में अब नेतृत्व क्षमता की कमी नहीं रह गई।

दक्षिणापथ, पाटन (संदीप मिश्रा)। छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ की वार्षिक आमसभा में संध के महासचिव, कमल वर्मा को निर्विरोध प्रातांध्यक्ष चुना गया। संघ के निवृत्तमान अध्यक्ष सुभाष मिश्र को संघ का मुख्य संरक्षक और अजय पाठक को संघ का संरक्षक चुना गया। कृषि विभाग कलेक्टोरेट परिसर हाल में सम्पन्न इस आम सभा में रायपुर में निर्वाचन अधिकारी अजय पाठक, पूर्व नियंत्रक नापतौल की देखरेख में यह चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। सुभाष मिश्र ने कमल शर्मा के नाम का प्रस्ताव किया जिसका समर्थन डीपी टावरी सहित समस्त उपस्थित पदाधिकारियों ने किया।
प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के निवृत्तमान अध्यक्ष सुभाष मिश्रा ने बताया कि आमसभा में केंद्र एवं मध्यप्रदेश के अनुरूप प्रचलित 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं पूर्व में स्वीकृत महंगाई भत्ते की एरियर्स राशि प्रदाय करने, सातवें वेतनमान की एरियर्स राशि अविलंब भुगतान करने, न्यायालय के आदेश के परिप्रेक्ष्य में पदोन्नति कि स्थगित कार्यवाही अन्य राज्यों की भांति शीघ्र आरंभ करने, अटल नगर में राजपत्रित अधिकारियों को किसी एक सेक्टर में आवासीय भूमि उपलब्ध कराने, गोपनीय प्रतिवेदन की संधारण एवं संसूचना हेतु व्यवस्थित ऑनलाइन प्रणाली विकसित करने, मुख्यसचिव की अध्यक्षता में संयुक्त परामर्शदात्री की बैठक आयोजित करने,शासन के सभी विभागों में भर्ती नियम में एकरूपता लाने, कांग्रेस द्वारा जारी घोषणापत्र में राजपत्रित अधिकारियों हेतु उल्लेखित बिन्दुओं को चिन्हांकित करने, राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग की अनुशंसाओं को प्रदेश के कर्मचारी संगठनों से चर्चा का लागू करने जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा उपरांत मुख्यमंत्री एवं मुख्यसचिव को ध्यान आकृष्ट करने का निर्णय लिया गया।
आमसभा में नए प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन भी संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी के समक्ष सुभाष मिश्र महासचिव कमल वर्मा की सक्रियता को देखते हुए अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया जिसे आमसभा के द्वारा सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष बनाने सहमति दी गई। निर्वाचन अधिकारी डॉ अजय पाठक ने कमल वर्मा को प्रदेश संगठन का नया अध्यक्ष घोषित किया। वर्तमान में कमल वर्मा संचालनालयीन राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष हंै। नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल वर्मा ने प्रदेश के राजपत्रित अधिकारियों को उन्हें नयी जिम्मेदारी देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे प्रदेश भर में संगठन को और सक्रिय करने भ्रमण करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री के जनकल्याणकारी महत्वाकांक्षी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करने प्रदेश के अधिकारियों को प्रेरित करेंगे। राजपत्रित अधिकारी संघ के इस आमसभा में एसी द्विवेदी, डॉ. बीपी सोनी, डीपी टावरी, जितेन्द्र गुप्ता, अविनाश तिवारी, युगल किशोर वर्मा , आईपी यादव, लक्ष्मण मगर सहित विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधिगण मौजूद थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close