
CM ने दी MLA गुलाब कमरो को बड़ी जिम्मेदारी…असम के कार्यकर्ताओं को देंगे चुनावी ट्रेनिंग…
असम में सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर छग प्रदेश कांग्रेस द्वारा भी राज्य से असम के चुनाव के लिए वहां के कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रशिक्षण देने के लिए विशेषज्ञों की टीम भेजी जा रही है। इसी कड़ी में CM भूपेश बघेल ने कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत के तेजतर्रार विधायक गुलाब कमरो ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए इस टीम का हिस्सा बनाया है। इसी के मद्देनजर गुलाब कमरो भी सभी सदस्यों के साथ गुवाहटी पहुंच गए हैं।
 
					



