
14 वर्षीया छात्रा की कर रहे थे शादी…तभी पहुंच गई पुलिस…फिर हुआ…मामला कोरिया का..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के खड़गँवा पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि ग्राम रतनपुर मुरमी पारा खड़गँवा राम कुमार पनिका पिता स्व राम गढ़िया पनिका अपनी नाबालिग लड़की की शादी ग्राम पवनपुर थाना श्रीनगर जिला सूरजपुर के शिवभरोस दास के पुत्र कमलेश पनिका उम 18 वर्ष के साथ कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी श्री विजय सिंह के आदेश पर प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र कुमार रजक, आरक्षक संदीप साय, आनंद कुरें, चन्द्रलेखा को मुरमीपारा भेज कर राम कुमार पनिका से लड़की के उम्र सम्बन्धी दस्तावेज मॉगा गया। लड़की के पिता द्वारा लड़की का कक्षा 8 वी की अंक सूची में 14 वर्ष होना पाया गयी। थाना प्रभारी के आदेश पर हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार रजक दवारा वर एव वधू पक्ष को शादी न करने की समझाई दी गयी एवं बारात पक्ष को इस प्रकार का अपराध न करने की समझाइस दी गयी एवं बरात को वापस करवाया गया ।