
जब विधायक शैलेष पांडेय करने लगे चाकू-छुरी की धार तेज…जानिए क्यों..?
अनूप बड़ेरिया
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय आज जब बिलासपुर के कई वार्डों में जनसम्पर्क करने निकले। इसी बीच जब विधायक लोगो से मिलने के लिए एक दुकान पर बैठे थे तभी वहां एक चाकू-छुरी की धार बनाने व तेज करने वाला कारीगर पहुंचा। यह देखकर शैलेष पांडेय ने उसकी मशीन लेकर खुद दुकानदार के चाकू की धार तेज करने बैठ गए। विधायक को चाकू-छुरी की धार तेज करते देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गए। इस वीडियो को विधायक शैलेष पांडेय ने अपने ट्विटर एकाउंट से पोस्ट भी किया है। वहीं इस वीडियो लोग राजनीतिक व्यंग्यकार इस पर चुटकी लेते हुए चुनाव के पहले अपनी धार तेज करने की बात भी कह रहे हैं।