बैकुण्ठपुर शहर के कंटेटमेंट जोन के सभी बैंक भी बन्द…व्यापारिक गतिविधियां हुई शून्य…ग्राहक निकल ही नही रहे…कंटेनमेंट जोन को लेकर भ्रम की स्थिति.
रविवार की शाम कोरिया जिले के बैकुंठपुर शहर के स्कूल पारा में एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने 1 किलोमीटर के एरिया कंटेटमेंट जोन घोषित कर दिया। जिसमें टीवीएस शोरूम से लेकर जिला अस्पताल तक, मिशन के चर्च से लेकर डबरी पारा मोहल्ले के शर्मा फर्नीचर तक का एरिया लिया गया है। लेकिन जिला प्रशासन ने जो बैरिकेट्स लगाए हैं वह NH-43 मेन रोड के महामाया किराना स्टोर और पशु चिकित्सालय के पास व एक बैरिकेट्स इंदरचंद तिराहा के अलावा आसपास की गलियों में भी लगाया गया है। जिससे स्कूल पारा मोहल्ला तो पूरी तरह बंद हो चुका है लेकिन कंटेंटमेंट जोन अधिसूचना जो मीडिया में प्रकाशित हुई उसके अनुसार शहर के लोगों को यह मालूम है कि कंटेनमेंट जोन जिला चिकित्सालय तक है, जिसकी वजह से लोगों की आवाजाही एकदम बंद हो गई है, जिस वजह से पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोगों की दुकानदारी लाक डाउन अवधि के बाद एक बार फिर चौपट हो गई है। प्रशासन के लोग भी इस सम्बंध में हर बार उच्च अधिकारी से बात करने की बात कह रहे हैं।
वहीं प्रशासन द्वारा घोषित कंटेटमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले ICICI, IDBI, ग्रामीण बैंक, एक्सिस, HDFC, सेंट्रल, पंजाब नेशनल, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज, यूनियन, यूनाइटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको आदि बैंक को भी आगामी आदेश तक बन्द कर दिया गया है।