छग सर्व समाज के मेघनाथ यादव अध्यक्ष व लखन साहू बने महामंत्री
दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ की अस्मिता व स्वाभिमान की रक्षा के उद्देश्य से नवगठित छत्तीसगढ़ सर्व समाज के मेघनाथ यादव अध्यक्ष व लखनलाल साहू महामंत्री बनाए गए हैं। उपाध्यक्ष पद का दायित्व रामानंद देवांगन, रोहन भेडिय़ा, संतकुमार केसकर, बद्री प्रसाद पारकर, तारकेश्वर स्वर्णकार, श्रीमती हेमिन चतुवेर्दी को सौंपा गया है। इसके अलावा कोषाध्यक्ष गेंदलाल वर्मा व मीडिया प्रभारी जांनिसार अख्तर, दीपेनद बघेल चुने गए हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष मेघनाथ यादव को शेष पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा का अधिकार दिया गया है। छत्तीसगढ़ सर्व समाज का यह गठन सतनाम भवन सेक्टर 6 में गुरु घासीदास सेवा समिति के अध्यक्ष संतकुमार केशकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में किया गया। बैठक को नवनियुक्त अध्यक्ष मेघनाथ यादव ने संबोधित करते हुए संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढिय़ा का हित संरक्षण, सांस्कृतिक विरासत का संवर्धन, सामाजिक समरसता एवं छत्तीसगढ़ की अस्मिता व स्वाभिमान की रक्षा करना सर्व समाज के गठन का प्रमुख उद्देश्य है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास एवं जनहित के मुद्दों पर शासन को सुझाव देना संगठन के कर्तव्यों में शामिल है।
उन्होंने शासन द्वारा हरेली, हरितालिका, कर्मा जयंती एवं विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना। बैठक के अंत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की गई एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक का संचालन नवनियुक्त महामंत्री लखन लाल साहू ने की। बैठक में छत्तीसगढ़ सर्व समाज के रामानंद देवांगन, मुनीलाल निषाद, गेंदलाल वर्मा, विलियम बाखला, पंचराम साहू ,बसंत लाल कोसे, प्रेमलाल सिन्हा, राजेंद्र कुमार सिन्हा, सीताराम साहू ,डॉ मोहित साहू, किशोर कन्नौजे, अमृत मिंज, जेम्स तिर्की, दुगार्राम चतुवेर्दी,विमलेश्वरी बंजारे, रणछोर यादव ,अमर यादव, त्रिलोक नवरंग, मनोज यादव,भूपेंद्र बघेल ,बद्री पारकर, विनोद सेन ,चंदन सिंह, हेम प्रकाश अनंत, पवन कोसले, अविनाश चंद्राकर, मंशाराम कुर्रे, जवाहर कौशल, राकेश मनहर, ओपी जोशी ,रामकुमार बादले, पोषण चतुवेर्दी ,रामकुमार मांडले एवं अन्य सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।