नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश… आरोपी गिरफ्तार…कोरिया पुलिस की कार्रवाई..
अनूप बड़ेरिया
कुएं में पानी भरने गई 16 साल की किशोरी के साथ जबरजस्ती दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी को कोरिया जिले की जनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 फ़रवरी को पीड़िता की मां ने थाने में सूचना दर्ज कराई की मेरी नाबालिग लडकी जिसका उम्र लगभग 15-16 साल की है जो रामप्रसाद गोंड के कुआँ में पानी भरने गई थी, तभी कुंआ की ओर से हल्ला आवाज सुनकर मै दौडकर बाहर निकली। वहां देखी कि गांव का ही लडका पोख्खा उर्फ धमेंन्द्र बैगा मुझे देखकर मेरी नाबालिग लडकी को गंदी-गंदी गाली-गलौज करते हुए अपने घर की ओर भाग गया तब मै अपने नाबालिग लडकी से पूछी तब उसने रोते हुए बताया कि कुआं से पानी भरकर घर आ रही थी कि गांव का लड़का पोख्खा उर्फ धर्मेन्द बैगा मेरे पास आकर मेरे सिर पर रखा गंज को गिरा दिया और मेरा मुँह दबाकर छेडछाड करते हुए बलात्कार करने के उदेश्य से जबरदस्ती कर बाल पकड कर खींचते हुए रहर बाडी की ओर ले जा रहा था। मेरे विरोध करने पर मारपीट करते हुए गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए कहा कि यदि किसी को यह बात बताई तो जान से मार कर खत्म कर दूंगा। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर जनकपुर पुलिस ने आरोपी पोक्खा उर्फ धमेन्द्र पिता शिवराम जाति बैगा उम्र 25 साल, निवासी पतवाही को धारा 354, 294, 506, 323 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 8 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विवेक खलखों, सउनि. चित्रबहोर यादव, सउनि एलसी कश्यप प्रआर बालकृष्ण राजवाडे, आरक्षक अरबिन्द मिश्रा, ओम प्रकाश राजवाडें, दीपनारायण तिवारी, नीरज पढीयार, रघुनंदन सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई है।