
एमएलए डॉ.विनय जायसवाल के कड़े तेवर पर नस्मस्तक हुआ एसईसीएल प्रबंधन… काले हीरे को उसकी पहचना दिलाने उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन…
हल्दीबाड़ी में भूस्खलन से विस्थापित हुए लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए 03 मार्च को आपदा प्रबंधन विभाग की अध्यक्षता में बिलासपुर में बैठक आयोजित....
चिरमिरी । हल्दीबाड़ी के महुआ दफाई में हुए भूस्खलन से विस्थापित हुए लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए छतीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अध्यक्षता में आगामी 03 मार्च की अपरान्ह 03 बजे से एसईसीएल बिलासपुर के गेस्ट हॉउस में बैठक आयोजित की गई है जिसमे राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री जय सिंह अग्रवाल के साथ एसईसीएल के सीएमडी, सरगुजा सम्भाग के कमिश्नर, कोरिया कलेक्टर के साथ ही कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना मंहत के साथ मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल शामिल होंगे ।
उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव रीता शांडिल्य ने देते हुए बताया कि जिला कोरिया में चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत हल्दीबाड़ी, महुआ दफाई इलाके के रहवासियों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में जयसिंह अग्रवाल, मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयक एवं मुद्रांक) विभाग छत्तीसगढ़ की अध्यक्षता में दिनांक 03 मार्च 2021 को अपरान्ह 3.00 बजे एसईसीएल बिलासपुर के विश्रामगृह में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई है । उक्त बैठक में सभी को समस्या के समाधान तथा आनुषांगिक बिन्दुओं पर सुझाव /प्रस्ताव के साथ उपस्थित होने को कहा गया है ।