
पटना व सोनहत में खुलेगा सहकारी बैंक-चन्द्राकर…सहकारिता सम्मेलन में बताया कोरिया-सरगुजा से है पुराना नाता…
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स) के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकार के कोरिया प्रथम आगमन पर उनका भव्य व ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हाजी नजीर अजहर, जिपं उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व जपं उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुये बैजनाथ चन्द्राकार ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला सहकारी बैंक की शाखा पटना एवं सोनहत में खोले जाने की घोषणा की। उन्होंने केल्हारी में परीक्षण कराकर शाखा खोलने की बात कही।

बैजनाथ चन्द्राकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों की हितैषी सरकार है प्रदेश की भूपेश सरकार इस वैश्विक महामारी में भी 92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी कर भारत में इतिहास रच दिया। सरकार बनते ही प्रदेश के किसानों का 10.5 लाख करोड़ किसानों का कर्जा मांफ किया एवं धान के समर्थन में मूल्य की भावान्तर की राशि को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में अन्तरण कराये जाने संकल्प पारित कराया जिसकी चौथे किस्त की राशि का भुगतान इसी महीने मार्च में होना है।

उन्होंने आगे कहा प्रदेश में 400 यूनिट के अन्दर बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल हाफ करने वाला देश का पहला प्रदेश है। किसान प्रदेश का ही नहीं वो देश का भी अन्नदाता है हर संभव किसानों की समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता है जिससे प्रदेश का किसान आत्मनिर्भर बन सकें |
जिला सहकारी बैंक मर्या. अम्बिकापुर के अध्यक्ष एवं विधायक रामदेव राम ने जिला सहकारी बैंक शाखा बैकुन्ठपुर में किसानों को भुगतान संबधित समस्या के निवारण के लिए शाखा को दो आईडी और उपलब्ध कराये जाने की बात कही। उन्होनें अपने उद्बोधन में कोरिया जिला का धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि अध्यक्ष बनाने में जिले का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसलिए मेरे लिए यहां प्राथमिकता और भी बढ़ जाती है।

कार्यक्रम में प्रवीण भट्टाचार्य, बिहारी लाल राजवाडे, श्रीमती सरोज पैकरा, श्रीमती तारा पांडेय, बृजवासी तिवारी,सोशल मीडिया प्रभारी निलेश पाण्डेय, संजीव सिंह काजू, राकेश जायसवाल, अरशद, ओंकार पाण्डेय शैलेंद्र सिंह मनोज दुबे धीरज सिंह संगीता राजवाड़े, मनजिंदर कौर, लालदास महंत, आशीष डबरे, राजीव गुप्ता,
अजय साहू, प्रभाकर सिंह, अभय दुबे, नरेंद्र शर्मा, संजीव दुबे, सनलिप्त कुशवाहा, विनय सिंह, श्यामलाल, विनोद जायसवाल, अनूप कुशवाहा, सुंदर राजवाडे, नरेंद्र शर्मा, प्रफुल्ल सिंह, अखिल सिंह, कपिल, कालीचरण संजय दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सोनी, स्थापना प्रभारी अंबिकापुर राजेंद्र पांडे, अरुण सिंह, आरके खरे, कमलनयन पांडे, राजेश मिश्र, शाखा प्रबंधक केपी मिश्रा, जिला नोडल अधिकारी अरविंद नामदेव, जितेंद्र मिश्रा चिरमिरी शाखा प्रबंधक जगदीश कुशवाहा, जिला सहायक पंजीयक द्वारकानाथ सहित भारी संख्या में यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई व महिला कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सहकारिता समिति के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



