
दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट…दामाद के घर मे रहता था ससुर…चन्द घण्टो में कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…
अनूप बड़ेरिया
अपने बेटी-दामाद से रहना एक ससुर को इस कदर भारी पड़ गया कि नशे में धुत दामाद ने सोते हुए ससुर की हत्या कर दी। कोरिया जिले की पटना पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार मृतक बछराज सिंह 65 वर्ष अपनी पत्नी की मौत के बाद अपने बेटी और दामाद सुरेश सिंह के घर पर रहने लगा। मृतक बछराज खेती किसानी कर अपनी बेटी दामाद से खर्च भी उठाता था लेकिन अपने घर में ससुर का रहना आरोपी सुरेश सिंह को खलता था। इसी वजह से बुधवार की देर शाम सुरेश सिंह ने सो रहे थे ससुर बछराज सिंह के सिर पर खलबट्टा से वार कर उसकी हत्या कर दी।

ससुर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पटना थाना प्रभारी सौरभ मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश दुबे, प्रधान आरक्षक अरुण बड़ेरिया, गोपाल यादव और मोहसिन कुरैशी की टीम ने महज चन्द घण्टो में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
