
निगम प्रशासन के नाक के नीचे नजूल जमीन पर अवैध निर्माण* *जानिए कैसे हुआ खुलासा ….पढ़े पूरी खबर ….इस तरह करते शासकीय जमीन पर …* *बगैर नगर नगर निगम के परमिशन से हो रहा है धड़ल्ले से निर्माण * सूचना के अधिकार में हुआ खुलासा
रायगढ़ः-नगर निगम स्थित वार्ड नंबर 23 संजय नगर वार्ड में तिलक स्कूल के पास विजय अजय खत्री के द्वारा नजूल जमीन पर नगर निगम प्रशासन के बिना अनुमति के अवैध रूप से 2 मंजिला भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसकी शिकायत निगम पार्षद के द्वारा की गई है.
परंतु नगर निगम के अधिकारियों के कान में जो भी नहीं रेंग रही है आयुक्त के संज्ञान के बावजूद इस निर्माण पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया जाना अनेक संदेह को जन्म देता है सूचना के अधिकार में जब जानकारी निकाली गई तब निगम ने लिख कर दे दिया इनके द्वारा कोई अनुमति नहीं ली गई है परंतु कार्रवाई के नाम पर वह अभी तक हिचकिचा रही हैं लगता है नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों से सांठगांठ कर यह अवैध निर्माण किया जा रहा है अनेक शिकायतों के बावजूद इस प्रकार से निगम के नाक के नीचे भू माफिया के द्वारा इस प्रकार का निर्माण निश्चित रूप से अनेक संदेशों को जन्म देते हैं देखते हैं निगम प्रशासन इस अवैध निर्माण पर क्या कार्रवाई करती है