♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

प्राइवेट केबल कंपनी तीन जेसीबी लेकर जंगल में घुसी… केबल बिछाने 8 किलोमीटर खोद डाली वनभूमि…फारेस्ट की लापरवाही…

सोनहत से जोगिया के बीच १७ किमी केबल बिछाने की तैयारी, सात किमी बीच जंगल में गड्ढे खोदे गए।
बीकेपी ३,४(केबल बिछाने सड़क किनारे व जंगल में गड्ढे खोदे गए)

शब्बीर सोनहत
बैकुंठपुर। वनपरिक्षेत्र सोनहत की लापरवाही के कारण एक प्राइवेट कंपनी बिना अनुमति पिछले एक सप्ताह से जंगल में घुसकर केबल बिछाने खुदाई कर रही है। तीन जेसीबी मशीन से खुदाई करने के बाद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से कंपनी व फॉरेस्ट के बीच मिलीभगत का आरोप लगने लगा है। क्योंकि प्राइवेट कंपनी २४ घंटे खुदाई करने के लिए रात में रौशनी करने जंगल के बीच आग लगाती है। ये आग धीरे-धीरे जंगल में कई जगह फैलने लगी है।


जानकारी के अनुसार कोरिया वनमण्डल बैकुंठपुर के अंतर्गत सोनहत वनपरिक्षेत्र है। जंगल की सुरक्षा करने डिप्टी रेंजर को प्रभारी रेंजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वनपरिक्षेत्र में मॉनीटरिंग व गश्त नहीं होने के कारण कई तरह के अनलीगल कार्य होने लग गए हैं। एक प्राइवेट कंपनी सोनहत से जोगिया के बीच केबल बिछाने पिछले एक सप्ताह से जंगल में खुदाई कर रही है। बकायदा तीन बड़ी-बड़ी जेसीबी मशीनें व टै्रक्टर रखकर जोगिया से भगवतपुर के बीच जंगल में करीब ८ किलोमीटर खुराई कराई गई है। प्राइवेट कंपनी फॉरेस्ट से बिना अनुमति लिये ही २४ घंटे कार्य चल रहा है। फिलहाल वनपरिक्षेत्र सोनहत के कछाड़ी बीट में केबल बिछाने का कार्य जारी है। वहीं कंपनी के स्टाफ रात में खुदाई करने के लिए जंगली जानवर से बचने व रौशनी करने आग लगाते हैं। जो कि धीरे-धीरे अन्य एरिया में फैलने लगी है।

सोनहत से कछाड़ी-भगवतपुर सड़क की खुदाई, आवागमन प्रभावित
जानकारी के अनुसार वनपरिक्षेत्र सोनहत की लापरवाही के कारण प्राइवेट कंपनी के स्टाफ ने सोनहत से कछाड़ी, भगतवपुर जाने वाली डामरीकृत सड़क को खोद डाली है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होने लगी है। क्योंकि जेसीबी से बीच जंगल से गुजरी सड़क के किनारे-किनारे खुदाई कर पूरी मिट्टी सड़क पर डाल दिया गया है। उक्त सड़क से चार पहिया वाहन लेकर गुजरना मुश्किल होता है। बावजूद पिछले एक सप्ताह से बिना अनुमति केबल बिछाने खुदाई जारी है और वन अमले को अनलीगल कार्य की भनक तक नहीं लगी है। वहीं मॉनीटरिंग नहीं होने के कारण सोनहत परिक्षेत्र के जंगल में कई जगह आग फैल चुकी है। जिससे वन संपदा व जंगली जानवरों को नुकसान पहुंच सकता है।

अब आगजनी रोके या अवैध काम
मामले में जंगल के बीच खुदाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर मशीनरी जब्त की जाएंगी। गर्मी के सीजन आते ही आगजनी की घटनाएं बढऩे लगी है। वन अमला अनलीगल कार्य रोके या आगजनी की घटना से निपटें, दौड़भाग लगी हुई है।

शिवानंद मिश्रा

प्रभारी रेंजर, वनपरिक्षेत्र सोनहत

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close