
बड़ी खबर::कलेक्टर ने हल्दीबाड़ी का 3 किमी क्षेत्र किया कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित… कलेक्टर ने लोगों से की संयम बरतने एवं अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील…
कोरिया जिले के चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में कोरोना पॉज़िटिव केस मिलने बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में मरीज के घर गुप्ता पेट्रोल पंप के पास से 03 कि.मी. से निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है जिसमें पूर्व दिशा में हल्दीबाड़ी शमशान घाट, पश्चिम दिशा में ईंटा भट्टा, उत्तर दिशा में भुरकुंडी घाट एवं दक्षिण दिशा में सीताकुंड तक शामिल है।घोषित कन्टेनमेंट ज़ोन की प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति को नियुक्त किया गया है।
हल्दीबाड़ी के 3 किमी के क्षेत्र को कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित करते हुए कलेक्टर द्वारा आदेशित किया गया है कि इस क्षेत्र में सभी दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उनके घर तक की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित वाहनों पर ही अनुमति दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस कर सैम्पलिंग की जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र की बेरिकेटिंग भी की गयी है एवं इस क्षेत्र में सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए नगर निगम चिरमिरी को आदेशित किया गया है।
आगे कलेक्टर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव चिन्हित व्यक्ति के प्रत्यक्ष संपर्क में आये 57 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। सभी प्रत्यक्ष संपर्क में आये 57 लोगों की रैपिड टेस्ट किट से टेस्टिंग की गई है जिसमें सभी नेगेटिव पाये गये। एहतियातन प्रशासन द्वारा सभी के सैंपल आरटी पीसीआर हेतु रायपुर प्रेषित किये जा रहे हैं।
कलेक्टर डोमन सिंह ने सभी लोगों से अपील की है कि इस समय में संयम बरतें एवं अफवाहों पर ध्यान ना दें। जिला प्रशासन द्वारा समुचित इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
