
लॉकडाउन में अवैध शराब बिक्री का खेल बिगाड़ी #जूटमिल पुलिस*….. ● *कोड़ातराई में 96 पाव देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार*…..
रायगढ़-/-13 अप्रेल को चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अमित शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली कि कोड़ातराई के पास पैदल शराब परिवहन कर रहा है । जूटमिल प्रभारी बिना मास्क की कार्यवाही में लगे स्टाफ को कोड़ातराई शराब पर कार्यवाही के लिये रवाना किये स्टाफ द्वारा कोड़ातराई के पास एक व्यक्ति को सिर पर सफेद रंग की बोरी रखकर लाते हुए रोके, जिसके बोरी को चेक करने पर अंदर एक कार्टून में *देशी प्लेन शराब की 96 पाव* मिली, जिसे जप्त कर चौकी लाया गया । आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवही कर रिमांड पर भेजा गया है ।