
कोविड शवों के स्टोरेज के नाम पर 25 सौ शुल्क लेना निंदनीय… आदेश हो वापस-हर्षल गुप्ता..
कोविड शवों के स्टोरेज के नाम पर लिए जाने वाले शुल्क के खिलाफ भाजयुमो नेता हर्षल गुप्ता ने आवाज उठाई है। हर्षल गुप्ता ने राज्य सरकार की ओर से कोविड शवों के स्टोरेज के नाम पर ढाई हजार रुपए शुल्क निर्धारित किए जाने पर निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह पूर्णतः अमानवीय है। इसे तत्काल वापस लिया लिया जाए। इस भाजयुमो नेता ने कहा कि पहले ही निजी अस्पतालों की ओर से कोरोना से मरने वाले मरीजों के शवों को तीन-चार दिनों तक नहीं दिया जा रहा है। हर्षल ने कहा कि शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों को ना तो ऑक्सीजन और वेंटीलेटर उपलब्ध हो रहा है और ना ही पर्याप्त इलाज मिल पा रहा है। इससे कई कोरोना मरीज की मौत हो रही है।