पानी के लिए मच रही हाहाकार, खेतों पड़ी दरार ,धान अब जलने लगा
दक्षिणापथ.अंडा। दुर्ग ब्लॉक के क्षेत्र में पानी के लिए मच रही हाहाकार। खेतों पड़ी दरार ,धान अब जलने लगा है। राजीव गांधी पंचायत राज के जिला समन्यवक टिकेशवरी देशमुख, सहित क्षेत्र के देवेन्द्र देशमुख जंजगिरी, महेन्द्र सिन्हा, दीपनारायण यादव निकुम,आशा देशमुख आलबरस, विजय साहू चिंगरी, प्रवीण चन्द्राकर अंडा, बालमुकुंद चन्द्राकर चंदखुरी, तारकेश्वर चन्द्राकर विनायकपुर, तारा शर्मा निकुम, नंदकुमार साहू रुदा खाडा,सहित स्थानीय प्रतिनिधियों के चिंता जाहिर करते हुए कहा कि दुर्ग ब्लॉक में भयंकर सुखे के चपेट में आ चुकी हैं।
अभी तक वर्षा का नामोनिशान नहीं हैं। किसानों में व्यापक चिंता दिखाई दे रही हैं। एक तरफ वर्षा नहीं होना दुसरे तरफ विगत पन्द्रह दिनों से क्षेत्र के मोटर पम्पों का वाटर लेबल निचे चला जा रहा हैं। कई मोटर बंद हो गये रोपणी सूखने व जलने लगा है।जो रोपणी कृषक प्राम्भिक को उसमे पानी तक नहीं डाल पा रहे है।पूर्व में एक दो दिन हल्की वर्षा से जो कृषक धान बोनी किये है वह अब सूखने के कगार में है दो तीन में अगर पानी नहीं गिरता है तो पूरा फसल नष्ट हो जायेगा।दूसरी तरफ खेतों में पानी तो दूर पीने के पानी के लिये तड़सना पड़ेगा।वहीं वर्षा नहीं होने से लो वोल्टेज की वजह से मोटर पंप चलना बंद हो गया है।इरागुड़ा विधुत वितरण केंद्र से पर्याप्त पवार सफ्लाई नहीं हो पा रहा है।अगर आएसी स्तिथि रहा तो क्षेत्र को अकाल से कोई रोक नहीं सकता प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाने के लिये पहल की बात की है