
आपदा में जन नायक की भूमिका में उभर कर सामने आए गुलाब कमरो..असम से लौटते ही कोविड काल मे जनता के लिए जिला कलेक्टर से मिल कर…
जनता को समर्पित जागरूक जनप्रतिनिधि सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने दिखाई संवेदनशीलता
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो कोर्णाक आल की इस भयंकर आपदा में एक जन नायक के रूप में उभर कर सामने आए हैं। असम से लौटने के बाद ही गुलाब कमरों ने सीधे फील्ड में उतर कर कोविड मरीजो के बेहतर ईलाज हेतु मनेन्द्रगढ़ सेंट्रल हास्पिटल में 50 बिस्तर कोविड हास्पिटल का जल्द संचालन करने कलेक्टर कोरिया से आज गम्भीर चिंतन-मनन कर जिले में घोषित संपूर्ण कंटेनमेंट जोन दौरान आमजनों की मूलभूत समस्या, छोटे व्यापारियों व प्रतिष्ठानों के हितों सहित आवश्यक सेवाओ में पूर्व आदेश को संशोधन कराया।
इतना ही नही कोविड मरीजो के बेहतर ईलाज एवं आमजनों के सहयोग हेतु श्री कमरो ने कलेक्टर कोरिया को स्वेच्छा से अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष प्रदान किया।
इसके साथ ही विधायक निधि से कोविड 19 आपदा से निपटने जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर को 2 लाख,मनेन्द्रगढ़,व भरतपुर समुदायिक केंद्र 2-2 लाख एवं सोनहत को 1 लाख रुपये राशि प्रदान की।