
दाह संस्कार के लिए कफन दफन की राशि हितग्राही को तत्काल कराया जाये मुहैया : सीनु राव*
*परिषद का निर्णय और योजना का शत प्रतिशत हो अनुपालन*
रायगढ़-/- नगर निगम रायगढ़ के उप नेताप्रतिपक्ष सीनु राव ने दाह संस्कार के लिए कफन दफन की राशि तत्काल हितग्राही को देने आयुक्त का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है।
उल्लेखनीय है कि कफन दफन का राशि तत्काल 2-3 घंटे में देने की योजना और परिषद का सर्व सहमति से लिया गया निर्णय है जिसका पालन होते नही देख भाजपा के गद्दावर नेता, वरिष्ठ पार्षद व निगम में उप नेताप्रतिपक्ष ने कहा कि शोकाकुल को जिस समय उस राशि की अत्याधिक जरूरत है उसका काम आवे तब न देकर बाद में देना अपनी सेवा में कमी को दिखाता है। साथ ही इस करोना कॉल की महामारी में सभी की अर्थव्यवस्था खराब हो चुकी है।
राव ने अपनी सहानुभूति उन लोगों के प्रति व्यक्त किया है जिन्होंने अपनो को खोया है। और उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। दुख की घड़ी में अपनी संवेदना व साथ खड़े रहने की बात करते हुए कहा कि जो अपने हाथ मे है उसके प्रतिपादन में विलंब ठीक नही। अतएव जल्द से जल्द कफन दफन की राशि तत्काल हितग्राही को उपलब्ध करावे की मांग की है।