
ब्रेकिंग::बीच शहर में होटल मंगलम में फिर कोरोना पॉजीटिव… गया से लौटी थी युवती…जिले में कुल केस हुए 78…
कोरिया जिले के बीच शहर होटल मंगलम क्वारेंटीन सेंटर से एक युवती के कोरोना पॉजीटिव निकलने आए शहर में फिर दहशत फैल गयी है। युवती शहर के ही एक घड़ी व्यवसायी की पुत्री है जो गया से लौटी थी। मेडिकल टीम उसे कोविड सेंटर बैकुंठपुर शिफ्ट कर रही है। जिले में अब कुल 78 केस सामने आ चुके हैं।