न रुकना..न थकना..चलना और..केवल चलते जाना…इसी का नाम है गुलाब कमरो…सुबह हो या शाम…केवल जनता का काम…
न रुकना..न थकना..चलना और..केवल चलते जाना…इसी का नाम है गुलाब कमरो…सुबह हो या शाम…केवल जनता का काम…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत के विधायक व सविप्रा उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री गुलाब कमरो के लिए उक्त पंक्तियां एकदम सटीक बैठती हैं कि न रुकना, न थकना, चलना और केवल चलते जाना..। वाकई सुबह की दिनचर्या से देर रात तक गुलाब कमरो केवल जनता के बीच जनता के कामो में जनता के विकास और जनता की समस्याओं को दूर करने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपने विधानसभा क्षेत्र में ही अपने निवास साल्ही ग्राम जा कर अपने परिजनों से हफ़्तों नही मिल पाते हैं। वाकई आज के दौर में ऐसा जनसेवक मिलना मुश्किल ही है।

कुछ इसी तरह सविप्रा उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब
कमरो ने गुरुवार को अपने विधानसभा अंतर्गत कई गाँवों में निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।
वहीं जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण ग्रामीणों को बड़ी राहत दी।

राज्यमंत्री कमरो ने ग्राम पंचायत पहाड़हसवाही के वनांचल क्षेत्र जंगलपारा में बहुप्रतीक्षित सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। साथ ही जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने मांग और समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे। उन्होंने कई समस्याओं का मौके पर ही
निराकरण किया।

नवीन ग्राम पंचायत केराबहरा पहुंचने पर ग्रामवासियों ने आतिशबाजी कर राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत कर आभार व्यक्त किया। कमरो ने कहा कि स्वतंत्र ग्राम पंचायत
बनने पर गाँव का तेजी से विकास होगा। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की सभी महती योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

इसके उपरांत ग्राम पंचायत डिहुली के ग्राम
दहियाडांड़ स्थित दूरस्थ वनांचल क्षेत्र बउराबाबा धाम में राज्यमंत्री के द्वारा नवनिर्मित शेड निर्माण का लोकार्पण किया गया। धाम में ग्रामीणों ने अपने बीच आए राज्यमंत्री कमरो का जोरदार स्वागत किया।

वहीं उनके द्वारा ग्राम पंचायत बुलाकीटोला में सीसी रोड का लोकार्पण किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से यहां के रहवासी सड़क की समस्या से जूझ रहे थे। विशेषकर बारिश के दौरान जगह- जगह पानी भरने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, अब सड़क बन जाने से लोगों को खासी राहत मिलेगी।

वहीं नवीन ग्राम पंचायत ढोड़की में भी ग्रामीणों के द्वारा राज्यमंत्री का स्वागत किया गया। यहां भी उन्होंने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि वे दिन गए जब ग्रामवासी अपनी समस्याओं के लिए अधिकारियों की चौखटें नापते थे, अब शासन-प्रशासन उनके गाँव और घर तक दस्तक देकर उनकी समस्याओं के यथाशीघ्र निराकरण हेतु प्रयासरत् है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार प्रदेश के अन्नदाताओं का जीवन संवारने एवं सर्वहारा वर्ग के उत्थान हेतु पूरी तरह संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य शैलजा सिंह, जिला महामंत्री अधिवक्ता रामनरेश पटेल, पूर्व सरपंच अमर सिंह, नगीना साहू, पिंटू भास्कर, सुनील राय, आनंद राय, वीरभान सिंह, विपिन चौहान, संदीप द्विवेदी, राज्यमंत्री प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
” गुलाब कमरो ने कहा जनता ने मुझे अपनी सेवा के लिए चुना है। दिन हो या रात जनता के हित के लिए मैं सदैव तत्पर हूँ। हम सभी का प्रयास है छग की भूपेश सरकार में किसी वर्ग के लोगो को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो।”