रायगढ़ भाजपा नगर मण्डल की कार्यकारिणी गठित* *शक्ति अग्रवाल एवं डिग्री साहू बने महामंत्री एवं कृष्ण केशरवानी बने संवाद प्रमुख*
*रायगढ़– रायगढ़ जिला भाजपाध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल की अनुसंशा से रायगढ़ नगर मण्डल अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर सिंह गौतम ने शहर प्रभारी ब्रजेश गुप्ता की सहमति से अपनी शहर कार्यकारिणी का विस्तार आज सर्व सम्मति से कर दिया है* *जिसमे महामंत्री द्वय के रूप में पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री डिग्री लाल साहू एवं छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित प्रदेश मंत्री श्री शक्ति अग्रवाल की नियुक्ति की गई
और नगर मण्डल के संवाद प्रमुख के रूप में पूर्व* *विधानसभा संवाद प्रमुख कृष्ण कुमार केशरवानी को यह महती जिम्मेदारी दिया गया है जिससे सभी को पार्टी द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं को समय पर मिल सके।*
*इन नियुक्तियों पर सभी ने पार्टी हित में सदैव कार्य करने का भरोसा दिलाया है और भाजपा पार्टी का निर्देश होगा उसे हम सभी प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे।*
*साथ ही चार नये उपाध्यक्ष भी बने हैं —के संजीत ,नितेश सोनी,अनिल कटियार और संजय अग्रवाल के साथ मंत्री के रूप मेंश्री मति नेहा देवांगन, तेजसिंह गहलोत,श्री मति शकुंतला रतेरिया, नरेंद्र ठेठवार एवं भुनेश्वर साहू ।कोषाध्यक्ष का दायित्व जिम्मी अग्रवाल को दिया गया है।कार्यालय मंत्री अमित सिंह बने।सह संवाद प्रमुख गौतम कसेरा एवंसोसल मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा एवं निकुंज शर्मा आई टी सेल प्रमुख बने।*