♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रायगढ़ केशरवानी महिला सभा का नवरात्र में चार दिवसीय ऑनलाईन कार्यक्रम संपन्न हुआ …..पढ़े पूरी खबर पेज 11 पर

 

*रायगढ़ – छत्तीसगढ़ केशरवानी महिला वैश्य सभा द्वारा नवरात्रि में अपने सभी महिलाओं को कोरोना काल के दौरान घर पर ही रहते हुए ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देवी भजन, डांस एवं गर्भा, फैंसी ड्रेस, रंगोली प्रतियोगिता एवं दिप प्रज्वलन का कार्यक्रम हुआ।*


*इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए रायगढ़ नगर महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमति परमेश्वरी केशरवानी एवं सचिव श्रीमति कमला गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिवस देवीभजन का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती लक्ष्मी केशरवानी, श्रीमती सरोज केशरवानी, श्रीमती मीनाक्षी केशरवानी, श्रीमती आरती केशरवानी, श्रीमती अंजू केशरवानी, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्रीमती अंजनी केशरवानी, श्रीमती मीना केसरी एवं श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने अपनी सहभागिता निभाई।*
*द्वितीय दिवस डांस एवं गर्भा का आयोजन किया गया जिसमें देवी जसगीत पर श्रीमती अंजू केशरवानी, श्रीमती मीनाक्षी केशरवानी, श्रीमती आरती केशरवानी, श्रीमती अंजनी केशरवानी, कुमारी आरना केशरवानी ने डांस किया एवं गर्भा में कुमारी दीपाली केशरवानी, कु दिया केशरवानी, कु कोमल केशरवानी, कु उन्नति केसरी, कु इशिता गुप्ता ने भाग लिया।*


*तृतीय दिवस में फैंसी ड्रेस में राम सीता एवं लक्ष्मण के रूप में कु आरना केशरवानी, दिव्यांश और सौर्य केशरवानी हैं एवं भगवान राम के भेष में आरव केशरवानी, माँ दुर्गा के रूप में ज्ञानश्री केशरवानी, देवी स्वरूपा कु सृष्टि गुप्ता एवं आकृति गुप्ता एवं कु माही केशरवानी ने शिव तांडव का रूप धरा। कु दीया केशरवानी देवी स्वरूप में, डॉ के रूप में कु अदितिराज केशरवानी , कु आहना गुप्ता,कृष्ण की भूमिका में स्वस्तिक गुप्ता, शिवांश गुप्ता ने भी कृष्ण का स्वरूप धरा है।*


*कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी ने अपने अपने घरों में संध्या 7 बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके रंगोली बना कर दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जिसमें श्रीमती अनुराधा केशरवानी, श्रीमती प्रतिमा गुप्ता, श्रीमती दुर्गा गुप्ता, श्रीमती मीनाक्षी केशरवानी, श्रीमती आरती केशरवानी, श्रीमती परमेश्वरी केशरवानी, श्रीमती लक्ष्मी केशरवानी, कु कोमल केशरवानी, श्रीमती कीर्ति गुप्ता, कु वन्दना केशरवानी,श्रीमती सोमा केशरवानी के साथ कु आहना गुप्ता,कु इशिता गुप्ता, मास्टर अक्षत केशरवानी ने इस कोरोना महामारी से पूरे विश्व को मुक्ति मिले ऐसी प्रार्थना केशरवानी समाज की महिलाओं ने भगवान से की है। उपरोक्त सभी कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। सभी ने समाज के कुलगुरु महर्षि कश्यप ऋषि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close