
केंद्र सरकार द्वारा वैक्सिन के अलग अलग कीमतें निर्धारित करने के खिलाफ राकेश पांडेय के नेतृत्व में एनएसयूआई कल देगी एक दिवसीय वर्चुअल धरना ….किसने कहा और क्या पढ़े पूरी खबर
रायगढ़। पेज 11
पूरे देश में वर्तमान में महामारी तेज़ी से फैल रहा है लोगो की जान जा रही है हजारों लोग रोज़ाना संक्रमित हो रहे हैं जिसके बाद लोग व तमाम राज्य की सरकारें वैक्सीन को समाधान के रूप में देख रहे हैं जब देश ऐसे कठिन समय से गुजर रही है व महामारी से लड़ रही हैं इन परिस्थितियों में केंद्र की मोदी सरकार मनमुताबिक तरीके से वैक्सीन के लिए अलग अलग कीमतें निर्धारित कर रही हैं व लोगो के जान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं जिसके विरोध में रायगढ़ एनएसयूआई केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय वर्चुअल धरना प्रदर्शन करेगी ज्ञात हो की आगामी धरने के लिए जिला एनएसयूआई की आज राकेश पांडेय के नेतृत्व में वर्चुअल मीटिंग जूम एप के माध्यम से हुई जिसमे तय किया गया की समस्त जिले के एनएसयूआई के पधाधिकारी 27 अप्रैल को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच में अपने घरों के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन पूरे जिले में व्यापक रूप से किया जायेगा जिसके धर्मजयगढ़, सारंगढ़, तमनार, लैलूंगा, घरघोड़ा, पुस्सौर, बरमकेला सहित अन्य सभी जगह के कार्यकर्ता अपने घर के बाहर में बैठ कर केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ एक देश एक राष्ट्र एक वैक्सिन एक दाम के मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।