
ब्रेकिंग::कोरिया में भी बढ़ा लॉक डाउन..6 मई तक…पुरानी बंदिशें जारी…ऑनलाईन शॉपिंग को परमिशन..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में भी जिला कलेक्टर एसएन राठौर ने कोरिया जिले के कन्टेंटमेंट जोन की अवधि को बढ़ाते हुए 6 मई की सुबह 6 बजे तक कर दिया है। बंदिशें व छूट पहले के आदेश की तरह ही रहेंगी। लेकिन इस बार ऑन लाईन शॉपिंग हेतु एमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि को मंजूरी दी गई है।