स्वतंत्रता दिवस पर सभी चौक-चौराहों में गूंजेंगे देशभक्ति गीत
दक्षिणापथ, दुर्ग। कलेक्टर अंकित आनंद ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने सभी विभागों को सौंपे गये दायित्वों का पूरे मनोयोग से पालन करें। समारोह को सफल बनाने आयोजन स्थल पर विशेष व्यवस्था तो हो ही, दुर्ग-भिलाई के चौक-चौराहों में भी देश भक्ति गीत गूंजे ताकि हर जगह उत्सवपूर्ण माहौल बना रहे।