
कांग्रेसियों की हुई उपेक्षा….अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नही हुई पूछ परख…15 अगस्त में भी….कहा अब आदत सी हो रही…
अनूप बड़ेरिया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को मानस भवन, बैकुण्ठपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा सशक्त महिला सशक्त राष्ट्र थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में महिलाओं और स्कूली बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आयोजन कर्ता महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में कांग्रेसियों को बुलाना उचित नहीं समझा। यहां तक कि कार्यक्रम में कांग्रेस की किसी भी महिला नेत्रियों को नहीं बुलाया गया। जो कांग्रेस नेता कार्यक्रम में मौजूद थे उन्हें प्रोटोकाल के तहत जिला व जनपद पंचायत का पदाधिकारी होने की वजह से बुलाया गया था। आपको बता दें कि 15 अगस्त 2020 के कार्यक्रम में कांग्रेसियों को कुर्सी तक से उठा दिया गया था। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत हुए कार्यक्रम में कांग्रेस की महिला यात्रियों को बुलाया तक नहीं गया था। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कोरिया जिले के बैकुंठपुर में जिस प्रकार कांग्रेसियों की उपेक्षा हो रही है सोशल मीडिया में भाजपाई इस पर जमकर मजा ले रहे हैं वहीं कुछ कांग्रेसी तो दबी जुबान से यह कहने लगे हैं कि अब तो हमें इसकी आदत सी हो गई है। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु पाल कहते हैं कि भाजपा की सरकार में अधिकारियों की भाजपाइयों की उपेक्षा करने की हिम्मत ही नहीं होती और यदि गलती से कोई नजरअंदाज कर दे तो पार्टी फोरम पर शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की जाती है।
कोरिया जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मनजिंदर कौर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कभी भी किसी भी कार्यक्रम में हमें नहीं बुलाया जाता है ना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में और ना ही महिला दिवस पर हमें आमंत्रण दिया गया। कांग्रेसियों के लगातार उपेक्षा की जा रही है, इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की जाएगी।
वही मानस भवन में आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग के महिला दिवस के आयोजन में विभाग के ही जिले भर की सुपरवाइजर नजर नही आई और ना ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नजर आई। इतना ही नहीं सरकार के आदेश के बावजूद कार्यक्रम आरंभ होने के पहले छत्तीसगढ़ का राज्य गीत भी नहीं गाया गया।