♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया हुई आरम्भ…मेडिकल कॉलेज के डीन सहित चार सदस्यीय टीम पहुंची कोरिया… मेडिकल कॉलेज की प्रस्तावित मांग पर भूमि का किया मुआयना…

विधान सभा सत्र में मनेंद्रगढ़ विधायक के उठाया था प्रश्न.... राज्य के मुखिया ने दिया जवाब. राज्य का अगला मेडिकल कॉलेज चैनपुर तहसील मनेंद्रगढ़ में होगा स्थापित....

 

कोरिया/ मनेंद्रगढ़ शहर में बहुप्रतीक्षित मेडिकल कालेज का सपना साकार होता नजर आ रहा है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बड़ी बात यह कि प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए 100 एकड़ भूमि की आवश्यकता है, जिसमें आधी से ज्यादा जमीन अधिग्रहित कर ली गई है।

सूत्रों के अनुसार मनेंद्रगढ़ में प्रस्तावित शासकीय मेडिकल कॉलेज के लिए ग्राम पंचायत चैनपुर में चयनित स्थल का निरीक्षण करने 9 मार्च को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. राम नरेश मूर्ति के साथ मेडिकल कॉलेज के सर्जन एमएस डॉ लखन सिंह की सहित चार सदस्यीय टीम ने पूर्व की प्रस्तावित भूमि का मुआयना कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।  मौके पर शहर के अनुविभागीय अधिकारी नयन तारा तोमर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।

 

उल्लेखनीय है कि मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही है। 8 माह पहले उस समय उम्मीदें बढ़ी थीं, जब जुलाई 2020 में मनेंद्रगढ़ शहर से लगे ग्राम पंचायत चैनपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल और सोनहत विधायक गुलाब कमरों
ने कलेक्टर और प्रशासनिक अमले के साथ चयनित स्थल का निरीक्षण किया था। उस समय मनेंद्रगढ़ विधायक ने कहा था कि मेडिकल कॉलेज को लेकर वे गंभीर हैं। बहुत कम समय में रिजल्ट नजर आएगा। उन्होंने दो से ढाई महीने के अंदर भूमि पूजन करने की भी बात कही थी। जिसको लेकर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने वर्तमान समय में चल रहे विधान सभा सत्र में अपने विधान सभा की इन तीन बड़ी मांगो को प्रमुखता से उठाते हुए प्रश्न लगाया था। जिस पर राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने स्वयं सदन में इन तीन मांगो पर जवाब देते हुए कहा की राज्य का अगला मेडिकल कॉलेज कोरिया जिले के चैनपुर तहसील मनेंद्रगढ़ में स्थापित होगा जो हमारे प्रस्ताव में शामिल है जिसके लिए उच्च स्तरीय टीम भूमि का चयन कर रिपोर्ट पेश करेगी और जल्द ही कार्य में गति दी जाएगी ।


बहरहाल मनेंद्रगढ़ में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज एसईसीएल और राज्य शासन के संयुक्त प्रयास से मूर्त रूप लेगा। चूंकि मेडिकल कॉलेज का संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। इसलिए एसईसीएल द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए निर्धारित राशि राज्य शासन को दी जाएगी, ताकि राज्य शासन जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज का निर्माण करे। इसके बाद एसईसीएल द्वारा राज्य शासन को मेडिकल कॉलेज सौंपा जाएगा ।

 

मेडिकल कॉलेज के लिए 70 एकड़ जमीन अधिग्रहित-

मनेंद्रगढ़ में प्रस्तावित शासकीय मेडिकल कॉलेज के लिए ग्राम पंचायत चैनपुर में स्थल का चयन किया गया है। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के लिए 100 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। 70 एकड़ शासकीय जमीन की नापजोख प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 15 लोगों से शेष 30 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए ग्राम पंचायत चैनपुर राजस्व निरीक्षक मंडल मनेंद्रगढ़ में जिनकी निजी स्वामित्व की भूमि है। शासकीय मेडिकल कॉलेज अंतर्गत निजी भूमि की शासकीय भूमि के साथ नियमानुसार अदला-बदली की कार्रवाई की जाएगी ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close