साई मंदिर में सप्तक म्यूजिकल ग्रुप ने दी भजनों की प्रस्तुति
दक्षिणापथ, दुर्ग। कसारीडीह सिविल लाईन स्थित श्री साई बाबा मंदिर में गुरुवार की रात सप्तक म्युजिकल ग्रुप पद्मनाभपुर ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उभरते गायक अमित शर्मा, वर्षा तेलंग, भाविनी अग्रवाल, गौरव बोटके, बालकृष्ण नायडू व मास्टर आयन अग्रवाल के भजनों ने श्रद्धालुओं की जमकर तालियां बटोरी। शिरडी वाले साई बाबा, मेरे घर के सामने तेरा मंदिर हो एवं अन्य भजनों की धून पर श्रद्धालुओं ने नाच-गाकर अपना उत्साह प्रगट किया। इस अवसर पर राजस्थानी गौड़ ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता लखन लाल शर्मा, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण सिंह, अजय शर्मा, राजेन्द्र शर्मा अतिथि के रुप में शामिल हुए। भजन संध्या उपरांत अतिथियों एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा सप्तक म्युजिकल ग्रुप के गायकों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सचिव धनेन्द्र सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष आर.के. भटनागर, भजन संध्या की संचालिका कृष्णा अग्रवाल, धीरेन्द्र शर्मा, मुरलीधर राऊत, शिवाकांत तिवारी, संतोष यदु, सुरेश साहू, संतोष खिरोडकर,अजय सुरपाम, विनय चंद्राकर के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आनंद लिया।