10 नवंबर को मनाएगा देवांगन समाज युवा महोत्सव
सामाजिक एकता एवं अखंडता बनाए रखने युवाओं को प्रोत्साहन , बुनकरों की समस्याओं के प्रति राज्य सरकार के रवैय्या पर होगा चिंतन
दक्षिणापथ, बालोद (आरके देवांगन)। जिला देवांगन समाज बालोद के तत्वाधान में मां परमेश्वरी सामुदायिक भवन आमापारा बालोद में आवश्यक बैठक रखा गया इस बैठक की मुख्य अतिथि प्रदेश देवांगन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरधर देवांगन अध्यक्षता बीएल देवांगन अध्यक्ष जिला देवांगन समाज बालोद विशेष अतिथि संतोष देवांगन अध्यक्ष युवा देवांगन समाज बालोद वेद लाल देवांगन सचिव जिला देवांगन समाज बालोद श्रीमती मोहिनी देवांगन सचिव प्रदेश महिला देवांगन समाज छत्तीसगढ़ मुख्य अतिथि के उद्बोधन स्वरूप समाज की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया समाज के द्वारा 10 नवंबर 2019 को युवा महोत्सव दल्ली राजहरा में मनाने के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया इसमें युवक-युवती परिचय सम्मेलन, रक्त परीक्षण शिविर, प्रतिभावान बच्चों का सम्मान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिला देवांगन समाज समाज शराब बंद करने की मांग करता है क्योंकि समाज में विकृति आ रही है जिला देवांगन समाज सरकार द्वारा शासकीय स्कूलों में अंडे वितरण किया जा रहा है इसे ऐच्छिक रखा जाए, जिला में देवांगन समाज का प्रमुख कार्य बुनकरी का कार्य है जो वर्तमान में सरकार के द्वारा सूत का वितरण नहीं किया जा रहा है जिससे हमारे बुनकर में बेरोजगारी की स्थिति पैदा हो रही है तो सरकार से अनुरोध है कि वह सूत का वितरण जल्द से जल्द करें अगर समस्या का समाधान नहीं होता तो जिला देवांगन समाज उग्र आंदोलन कर सकते हैं खुमान देवांगन, बंसीलाल देवांगन, गन्नू लाल देवांगन, संतोष देवांगन, डॉ. डोमन देवांगन, दिनेश कुमार देवांगन, ओमप्रकाश देवांगन, सुरेंद्र देवांगन, नरेंद्र देवांगन, गोपाल देवांगन, सुदर्शन देवांगन, रितेश देवांगन, टिकेंद्र देवांगन राकेश देवांगन, परमानंद देवांगन, दिलिप देवांगन इत्यादि समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। यह जानकारी युवा मीडिया प्रभारी दिनेश देवांगन बालोद के द्वारा दिया गया।